ब्रेकिंग न्यूज़

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सक्रिय तीन आतंकियों की 3.2 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त

श्रीनगर, (हि.स.)। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सक्रिय तीन आतंकियों की 3.2 करोड़ मूल्य की अचल संपत्ति गांदरबल पुलिस ने शनिवार को जब्त कर ली। यह कार्रवाई खीरभवनी पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 13 के तहत दर्ज एफआईआर के संबंध में की गई।

अधिकारियों के अनुसार संपत्तियाँ उचित कानूनी प्रक्रिया और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एनआईए अधिनियम के तहत नामित विशेष न्यायाधीश) की अदालत के निर्देशों के बाद जब्त की गई। कुल 9 कनाल और 1.5 मरला जमीन की पहचान कर उसे जब्त किया गया है।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सक्रिय जिन आतंकवादियों की संपत्तियाँ जब्त की गई हैं, ये सभी गांदरबल निवासी हैं।इनमें फ़ारूक अहमद राथर पुत्र अब्दुल अहद राथर निवासी कुराग, नूर मोहम्मद पार्रे पुत्र अब्दुल अहद पार्रे निवासी हटबुरा, मोहम्मद मकबूल सोफी पुत्र गुलाम मोहम्मद सोफी निवासी खुरहामा शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक यह कदम आतंकवादियों के वित्तीय नेटवर्क को निशाना बनाने के उनके निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, खासकर उन आतंकवादियों को जो सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देेने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *