सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसी दिसंबर के 6 तारीख को भारत पहुंच रहे हैं, इस दौरान दोनों देशों में एक बार फिर गर्मजोशी देखने को मिल रही है, पुतिन के इस दौरे को लेकर एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि दोनों देशों के बीच 10 गोपनीय समझौतों पर साइन होने वाले हैं,जो कि दोनों देशों के लिए बहुत अहम है।
इसी कड़ी में यह भी साफ किया गया है कि दोनों देशों के अधिकतर समझौते विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। बताते चले कि भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए 6 दिसंबर को पुतिन नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। करीब 2 साल के बाद दोनों नेता आमने-सामने बैठेंगे।
वहीं भारत के विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि दोनों देशों के रक्षा और विदेश मामलों के मंत्रियों के बीच 6 दिसंबर को नई दिल्ली में कई बैठक होने हैं। दिन की शुरुआत देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु, सैन्य-तकनीकी सहयोग पर इंटरगवर्नमेंटल कमीशन के सह-अध्यक्षों की बैठक से होगी।
गौरतलब है कि दोनों देशों का यह 21वां सालाना शिखर सम्मेलन 6 दिसंबर की दोपहर नई दिल्ली में होगा जिसमें द्विपक्षीय संबंधों की संभावनाओं की समीक्षा की जाएगी। दोनों देश रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।