क्रूरता की इतिहास में आये दिन तालिबान एक से बढ़कर एक कहानियां लिख रहा है, बार बार बड़े बड़े दावे हो रहे हैं लेकिन अमल वही हो रहा है जो तालिबानी आतंकी करना चाहते हैं,
अब 8 महिने की गर्भवती महिला पुलिस अधिकारी को उसके हीं परिवार वालों के सामने बड़ी ही क्रूरतापूर्वक तरीके से 3 तालिबानी आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया ।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के निगार घोर प्रांत के फिरोज कोह में शनिवार की रात 8 बजे 3 तालिबानी आतंकी महिला पुलिस अधिकारी बानू निगार के घर में नाम पूछकर घुसते है फिर उसी के परिवार वालों के सामने निर्दयतापूर्वक गोलियों से छलनी कर देते हैं, मौके पर ही महिला पुलिस अधिकारी की मौत हो जाती है, बताते है कि मृतका 8 माह की गर्भवती थी, घटना की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुई तो कुछ विदेशी पत्रकारों ने तालिबान से संपर्क कर घटना के बारे सवाल किया तो तालिबान की तरफ से सिर्फ जांच करने की बात कहीं गई,
बताते चले कि जबसे अफगानिस्तान में तालिबान राज कायम हुआ है आये दिन लोगों को ढूंढ ढूंढकर इसी तरह से गोलियों से भुनकर मार दिया जा रहा है जिसमें सरकारी अधिकारी/ कर्मचारी अधिक है ।