एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

जारी जंग के बीच रूस ने किया अब तक का सबसे ख़तरनाक मिसाइल “सतान -2” का टेस्ट, ये 15 परमाणु बमों को एक साथ 25 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टारगेट तक पहुंचने में सक्षम – सतीश उपाध्याय/रविशंकर मिश्र


सांकेतिक तस्वीर।

मॉस्को। रूस-यूक्रेन जंग के बीच मॉस्को ने अब तक की सबसे ख़तरनाक नई हाइपरसोनिक परमाणु मिसाइल सतान-2 का परीक्षण किया है। वहीं,इसके सफल परीक्षण की रिपोर्ट सामने आने के बाद से हीं दुनियाभर में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह मिसाइल 25 हजार किलोमीटर प्रतिघंटे की तूफानी रफ्तार से हमला करती है। बता दे कि रूस के कर्नल जनरल सर्गेई काराकेइव ने दावा किया है कि RS-28 सरमत मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा है।

दरअसल,रूसी कर्नल जनरल सर्गेई काराकाएव ने कहा है कि RS-28 सरमत मिसाइल लगभग 16,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से लक्ष्य को भेद सकती है। इस बीच उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इसका दूसरी बार सफलतापूर्वक टेस्ट किया गया है,हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि परीक्षण कब और कहां हुआ है ?

बताया जा रहा है कि इस महीने की शुरुआत में कहा गया था कि पुतिन साल के अंत तक अपनी अजेय मिसाइल के दूसरे परीक्षण की योजना बना रहे हैं। रूस ने दावा किया था कि ये सुपरसोनिक मिसाइल एक साथ 15 परमाणु बमों के हथियार को ले जाने में सक्षम है।

कहा जा रहा है कि यह मिसाइल केवल छह मिनट में 1,600 मील दूर यूनाइटेड किंगडम को खत्म करने की क्षमता रखती है। दरअसल,पुतिन ने इस साल के अप्रैल महीने में ही इस मिसाइल के पहले परीक्षण के बाद कहा था कि यह दुनिया के किसी भी डिफेंस सिस्टम के पकड़ में आए बिना तबाही मचा सकती है। जो ताकतें रूस को धमकाने का प्रयास कर रही हैं, वे अब दोबारा सोचें। पहले लॉन्चिंग के दौरान,एक फुटेज भी जारी किया गया था,जिसमें दिखाया गया था कि 115 फीट की विशाल मिसाइल को एक भूमिगत साइलो से लॉन्च किया जा रहा है,जिससे एक विशाल आग का गोला बन गया। बता दे कि सतान-2 मिसाइल 115 फुट लंबी है। यह मिसाइल मात्र 15 मिनट के अंदर ही पूरे रूस (5800 किमी) के अंदर यात्रा कर सकती है।

इस साल के मई में रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मो के पूर्व निदेशक और पुतिन के करीबी सहयोगी दिमित्री रोगोज़िन ने भी दावा किया था कि लगभग 50 सतान-2 मिसाइल का उत्पादन किया जा रहा है और ये जल्द ही रक्षा बेड़े में शामिल की जाएंगी। इस टेस्ट से यह अब पूरी तरह से साफ हो चुका है कि पुतिन अब रूकने वाले नहीं है,रही बात नाटों देशों की तो वें भी रूस को नहीं रोक सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *