सोमालियन सैनिक,फाईल फोटो,साभार-(सोमालिया की डिफेंस मिनिस्ट्री के ट्वीटर से)
मोगादिशु। सोमालियन आर्मी द्वारा दो दिन पहले आतंकी ठिकानों पर किये गये एअर स्ट्राइक के जवाब में सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में रविवार की शाम एक होटल में आतंकियों ने जबरदस्त आतंकी हमलें को अंजाम दिया है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन “अल-शबाब” ने ली है। यह हमला राष्ट्रपति भवन के पास विला रोज होटल में हुआ है। हमले के दौरान पर्यावरण मंत्री हिरसी बाल-बाल बचे हैं। जबकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि आंतरिक सुरक्षा मंत्री मोहम्मद अहमद इस हमले की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हालांकि, अभी तक अन्य हताहतों की संख्या की रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
बता दे कि बीते शनिवार को सोमालियन आर्मी ने आतंकी संगठन अल-शबाब के ठिकानों पर बेहद खतरनाक एयर स्ट्राइक की थी। जिसमें संगठन से जुड़े टाॅप लेवल के 12 कमांडरों सहित सैकड़ों आतंकियों को मार गिराने का दावा किया गया था। जहां इस एअर स्ट्राइक के ठीक दूसरे दिन यानि रविवार को आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया जिसे आतंकियों का काउंटर हमला माना जा रहा है। बता दे कि एक महीने में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले 29 अक्टूबर को 2 कारों में धमाके हुए थे,जिसमें 100 लोगों की मौत होने के साथ 300 लोग घायल हुए थे।
वहीं,इस हमले को लेकर पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि इस होटल में अधिकतर मंत्री और सरकारी अधिकारी ठहरते हैं। यहां रविवार की शाम अचानक एक विस्फोट हुआ और गोलियां चलने लगीं। कई अधिकारी अभी भी फंसे हुए हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि होटल में कितने आतंकी घुसे हुए हैं ? लेकिन,कई आतंकियों के होने की संभावना है। फिलहाल,पुलिस ने होटल से भारी संख्या में लोगों को बाहर निकाल लिया है। हालांकि,अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। होटल में मौजूद आतंकियों के खिलाफ आॅपरेशन चलाने के लिए मौके पर पुलिस के साथ-साथ कई स्पेशल एजेंसियों के पहुंचने की भी रिपोर्ट सामने आ रही है। इससे साफ हो गया है कि इन आतंकियों पर अभी भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। इसका मतलब कि आतंकियों की तादाद भारी है और वे पूरी तैयारी के साथ मौके पर मौजूद है।