एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

अफगानिस्तान की राजधानी में पहले पाकिस्तानी दूतावास और अब चीनी गैस्ट हाउस पर आतंकी हमलें की रिपोर्ट आई सामने, 21 लोगों के मारे जाने की भी है खबर – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर।

काबुल। अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में पहले पाकिस्तानी दूतावास पर हमला हुआ था,जहां अब सोमवार को आतंकियों ने चीन के एक गेस्‍ट हाउस को भी निशाना बनाया है। दावा है कि धमाका काफी जोरदार था और कई राउंड गोलियां भी चली हैं। हालांकि, अभी तक हमलावर संगठन का नाम सामने नहीं आया है।

इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि इस हमले में 21 लोगों की मौत हो चुकी है। तालिबान की तरफ से दावा किया जा रहा है कि हमले में शामिल तीन हमलावरों को मार दिया गिराया गया है। लेकिन,मृतकों की संख्‍या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, हालांकि,यह जरूर साफ किया गया है कि हमले में कोई भी विदेशी नागरिक नहीं मारे गए हैं।

बता दे कि अगस्‍त 2021 में जब से तालिबान ने सत्‍ता संभाला है तब से अफगानिस्‍तान में कई चीनी प्रोजेक्‍ट्स पर काम चल रहा है। जिस कारण चीनी नागरिकों की संख्‍या भी बढ़ गई है। चीन ने काबुल में अपना दूतावास भी बरकरार रखा है जबकि अभी तक किसी भी अधिकारी को दूतावास को जिम्‍मा नहीं सौंपा गया है।

मालूम हो कि काबुल के जिस होटल पर हमला हुआ है, उसे ‘चाइनीज होटल’ के तौर पर भी जाना जाता है। हालांकि,अभी तक काबुल स्थित चीनी दूतावास की तरफ से इस हमले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। चूंकि मै अफगानिस्‍तान में हाल के कुछ महीनों में कई हमले हुए हैं। इनमें से कुछ की जिम्‍मेदारी इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएस) ने ली है। माना जा रहा है कि आईएसकेपी के आतंकियों ने चीनी होटल पर हमला किया है। इसी आतंकी संगठन ने ही पिछले दिनों पाकिस्‍तान के राजदूत पर भी जानलेवा हमला किया था। जहां उनके सुरक्षा गार्ड की वजह से उनकी जान बच गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *