डीजी ISI लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम, फाईल फोटो।
इस्लामाबाद। चौतरफा दबाव झेल रही पाकिस्तानी फौज और उसकी खुफिया ऐजेंसी पर बड़ी मुसीबत आन पड़ी है। रिपोर्ट है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ISI खुफिया के दो अफसरों को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड को मंगलवार रात में अंजाम दिया गया था,लेकिन मीडिया को इसकी जानकारी बुधवार को दी गई। मालूम हो कि पाकिस्तान में इस समय स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी है।
इस बीच पुलिस के हवाले से यह दावा किया गया है कि इन दोनों अफसरों पर एक अनजान शख्स ने उस वक्त फायरिंग की जब वो खानेवाल शहर के एक होटल की पार्किंग में मौजूद थे। फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। हमले का शक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी TTP पर है। वहीं, पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी और पाक फौज की तरफ से इस घटनाक्रम पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दे कि मारे गए इन अफसरों में एक नवीद सादिक और नासिर अब्बास हैं। नवीद मुल्तान रीजन में खुफिया एजेंसी के डायरेक्टर थे, जबकि नासिर अब्बास इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी थे।
गौरतलब है कि इस समय पाक फौज और उसकी अन्य सहयोगी ऐजेंसियां टीटीपी और बलूच तथा अफगानिस्तान को लेकर जबरदस्त दबाव झेल रही है। इतना ही नहीं इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सेक्स आडियो लीक के बाद अब पाक फौज के एक्स आर्मी चीफ बाजवा और एक्स डीजी ISI लेफ्टिनेंट जनरल फैज को लेकर उनके अय्यासी से संबंधित तमाम खुलासे हो रहे हैं। जिससे पाकिस्तानी सुरक्षा ऐजेंसियां बेहद खतरनाक माहौल का अनुभव कर रही है। ऐसे में अब दो खुफिया अधिकारियों का इस तरह से कत्ल हो जाना स्थिति को और भी नाजुक दौर में खड़ा कर दिया है।