CRPF के वरिष्ठ अधिकारी गण,फोटो साभार-(सीआरपीएफ के ट्वीटर से)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आये दिन आतंकियों द्वारा किये जा रहे टारगेट किलिंग को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है। बता दें कि नए साल के पहले दिन ही आतंकियों ने राजौरी में 7 हिन्दुओं के घर में घुसकर उनका आधार कार्ड चेक करके हत्या कर दी गई थी।
बताया जा रहा है कि इसके बाद हीं केंद्र सरकार ने इन कंपनियों को भेजने का फैसला किया है। इन्हें राजौरी और पूंछ में तैनात किया जाएगा। 20 अतिरिक्त कंपनियों में 2 हजार सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे। इनमें से 10 कंपनियां दिल्ली से और बाकी की 10 कंपनियां आसपास के राज्यों से भेजी जाएंगी।
गौरतलब है कि नए साल के पहले दिन जम्मू में तीन बड़े आतंकी वारदात हुए थे। आतंकियों ने राजौरी जिले के डांगरी गांव में 1 जनवरी यानी रविवार की शाम फायरिंग की थी। इस हमले में 4 हिंदुओं की जान चली गई थी और 7 घायल हुए थे। इस घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि इसी गांव में एक बार फिर IED ब्लास्ट हुआ और दो बच्चियों की मौत हो गई। इस वारदात में 4 लोग घायल भी हुए थे। धमाका उन 3 घरों में से एक में हुआ, जहां रविवार शाम आतंकवादियों ने फायरिंग की थी। घटना के बाद सर्चिंग में एक और IED मिला था, उसे इलाके से हटा दिया गया था। खास बात यह थी कि रविवार की घटना के विरोध में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे। उनका प्रदर्शन जैसे खत्म हुआ, एक बार फिर उन्हीं में से एक घर में धमाका हुआ, जहां आतंकी रविवार को आए थे। वहीं इस बीच श्रीनगर में रविवार शाम करीब 6 बजे हवाल चौक में आतंकियों ने CRPF के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में जवानों को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गया था।