एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पेशावर विस्फोट में पाकिस्तान द्वारा संयुक्त रूप से भारत और अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराने पर भढ़का तालिबान, दिया कड़ा बयान – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर।

इस्लामाबाद/काबुल। पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले को लेकर पाकिस्तान द्वारा संयुक्त रूप से भारत और अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराने पर अब अफगान तालिबान भढ़का हुआ है। जहां इस दौरान तालिबानी सरकार के विदेश मंत्री मुल्ला आमीर मुत्ताकी ने प्रतिक्रिया दी है। अमीर मुत्ताकी ने कहा, ‘पाकिस्तान को अपना कचरा दूसरों के घरों में नहीं फेकना चाहिए। पाकिस्तान अपनी समस्याओं को खुद देखे और इसके लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराना छोड़ दे। पाकिस्तान को पेशावर धमाके के लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए।’ ये हमला पुलिस लाइन की एक मस्जिद में हुआ है, जो पिछले कुछ वर्षों में सबसे बड़ा हमला है।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पेशावर में स्थित एक पुलिस लाईन की मस्जिद में बीते सोमवार को धमाके के वक्त मस्जिद में 300 लोग थे। जहां हमलावर ने एक जैकेट पहन रखा था, जिस पर बम लगा था। धमाके के कारण छत का एक हिस्सा उड़ गया। मरने वालों और घायलों में ज्यादातर लोग पुलिसकर्मी थे। दावा है कि मरने वालों की संख्या इतनी ज्यादा थी, कि लगभग हर कब्रिस्तान में शोकाकुल लोग मौजूद थे।

फिलहाल,पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर हमलावर मस्जिद तक कैसे पहुंचा ? वहीं,खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर गुलाम अली के हवाले से कहा गया है कि ये सुरक्षा में चूक है। फिलहाल,इस हमले में शामिल 17 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच इस पाक फौज के चीफ जनरल आसिम मुनीर ने आतंकी समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *