अमेरिकी जेट,फाईल फोटो, साभार -(यूस के एअर फोर्स के ट्वीटर से)
वॉशिंगटन। इस साल के 30 जनवरी से ही अमेरिका के आसमान में चीनी गुब्बारे के बाद भी कई रहस्यमय गुब्बारे और संदिग्ध आॅब्जेक्ट लगातार दिखाई दे रहे हैं। जिसे अमेरिका ने बीते आठ दिनों में चौथी बार इन रहस्यमय वस्तुओं को शूट कर चुका है। हालांकि,6 फरवरी को शूट किया गया चीन का हीं जासूसी गुब्बारा था लेकिन बाकी के गुब्बारे सवाल पैदा कर रहे हैं ? जहां अब अमेरिकी वायु सेना के उत्तरी अमेरिकी हवाई क्षेत्र को लीड करने वाले जनरल ने इस घटनाक्रम पर बेहद चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा है कि वह एलियन या किसी अन्य संभावना से इनकार नहीं करेंगे।
बता दे कि अमेरिका के नार्थ एअर स्पेस के सिक्योरिटी चीफ जनरल ग्लेन वानहर्क ने कहा, ‘मैं इससे इनकार नहीं कर रहा, लेकिन खुफिया समुदाय और काउंटर इंटेलीजेंस अभी इसके बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। उसके बाद ही कुछ कह सकूंगा।’ उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि सेना अभी भी उत्तरी अमेरिका की ओर आने वाले हर अज्ञात खतरे को पहचानने में लगी है।
वानहर्क ने रविवार को पेंटागन की ब्रीफिग के दौरान कहा कि अमेरिका ने हूरोन झील के ऊपर एक अष्टकोणीय आकार की चीज को मार गिराया गया है। पिछले तीन दिनों में हुई यह घटनाएं 4 फरवरी के बाद हुई हैं। इसी दिन अमेरिका ने एक चीनी गुब्बारे को नष्ट कर दिया था। इसके बाद से ही अमेरिकी हवाई सुरक्षा अलर्ट पर है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि निगरानी के लिए गुब्बारे का इस्तेमाल किया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अभी एलियन के कोई सबूत नहीं मिले हैं? वहीं,शूट किये गये इन संदिग्ध वस्तुओं की जांच कर रहे पेंटागन ने साफ किया है कि अभी तक जितनी जांच की गई है, उसके मुताबिक UFO से जुड़ा कोई भी सबूत नहीं मिला है।