यूक्रेन की आर्टलरी युनिट,फोटो साभार -(यूके के MOD से)
वाशिंग्टन/न्यूयॉर्क। हाल ही में पेंटागन से टाॅप सीक्रेट डाकुयूमेंट के लीक होने की घटना में अमेरिकी ऐजेंसी FBI ने 21 साल के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एफबीआई ने यू.एस. एयर नेशनल गार्ड के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। जहां गार्डमैन की पहचान जैक टेक्सेरा के तौर पर की गई है। इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि आरोपी गार्ड्समैन जैक एक ऑनलाइन चैट ग्रुप का एडमिन है और यहीं उसने कुछ डाक्यूमेंट पोस्ट किए थे।
वहीं,अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा कि एफबीआई ने जैक को राष्ट्रीय रक्षा जानकारी से जुड़े दस्तावेजों को लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया है। गारलैंड ने आगे भी कहा कि एफबीआई एजेंटों ने गुरुवार दोपहर में टेक्सेरा को हिरासत में लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
दरअसल अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) से खुफिया दस्तावेजों के लीक होने से दुनियाभर में हलचल मची हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन दस्तावेेजों में रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी कई खुफिया बातों का जिक्र है। इसमें यह भी कहा गया है कि कैसे अमेरिका यूक्रेन की मदद कर रहा है। कैसे हथियारों की खेप भेजा। जहां पेंटागन ने कहा कि दस्तावेजों का लीक होना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद गंभीर खतरा है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें यूक्रेन युद्ध से जुड़े कुछ कागजात भी शामिल हैं।
फिलहाल इस मामले की जांच अमेरिका का न्याय विभाग कर रहा है। बता दें कि इन दस्तावेजों के लीक होने के बाद अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि,इस घटना में गिरफ्तार शख्स से पूछताछ जारी है,जिसका विवरण अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि,अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि पकड़े गए शख्स का कोई इंटरनेशनल कनेक्शन तो नहीं है।