
नाटों सैनिक, फाईल फोटो।
लंदन। रूस-यूक्रेन जंग के बीच रहस्य मय परिस्थितियों में उत्तरी इटली के मिलान शहर के केंद्र में बड़ा धमाका होने की रिपोर्ट सामने आई है,जहां इस विस्फोट में चार लोगों के मारे जाने की भी खबर है। वहीं,कई लोग घायल भी हुए हैं। बता दे कि धमाके बाद सड़क पर मौजूद कई वाहन आग की चपेट में आ गए। धमाका इतना भयंकर था कि धुआं दूर से नज़र आने लगा। वहीं,फौरी तौर पर लोकल पुलिस जांच में जुट गई है।
इस बीच कुछ इतालवी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि धमाका ऑक्सीजन टैंक वाली एक वैन में हुआ था, आतंकी हमले की अभी कोई सूचना नहीं है। वहीं, ब्रिटेन की स्थानीय मीडिया ने भी यह दावा किया है कि मिलान के मध्य में जहां धमाका हुआ है, वहां एक वैश्विक वित्तीय केंद्र भी है। यहां नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग भी है।
गौरतलब है कि यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब रूस-यूक्रेन जंग अपने चरम पर है। चूंकि इटली नाटों का हिस्सा हैं,ऐसे में यह विस्फोट कई सवालों को जन्म दे रहा है। क्योंकि,जबसे रूस-यूक्रेन जंग छिड़ा हुआ है उसके बाद से ही रूस नाटों देशों से चिढ़ा हुआ है। यही कारण है कि इस जंग के दौरान नाटों के कई देशों में रहस्य मय परिस्थितियों में कई घटनायें घट चुकी है,जिनमें सबसे ज्यादा अमेरिका में। फिलहाल, इटालियन जांच ऐजेंसियों की तरफ से साफ तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है, जबकि कई मीडिया समूहों ने इसे एक हादसे के तौर पर रिपोर्ट किया है। बता दे कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब पौने 12 बजे हुआ था।
