मोसाद द्वारा ईरान से पकड़े गए ईरानी आतंकी युसेफ शाहबाजी,फोटो साभार-(इजरायली डिफेंस फोर्स के ट्वीटर से)
तेहरान/तेल अवीव। अपने दुश्मनों के खिलाफ लगातार सक्रिय रहने वाली इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने साइप्रस में यहूदियों के खिलाफ आतंकी हमला रोकने के लिए ईरान से उसके मास्टरमाइंड को उठा लिया है। जहां इस मास्टरमाइंड आतंकी की पहचान युसेफ शाहबाजी अब्बासलिलु के रूप में हुई है। इस बीच मोसाद ने अपने एक बयान में कहा कि ईरानी क्षेत्र के भीतर एक अद्वितीय साहसी मिशन में मोसाद ने आतंकी सेल के मास्टरमाइंड को पकड़ा है। जहां उसने पूछताछ के दौरान आतंकी साजिश को स्वीकार किया है। मोसाद ने आगे भी कहा कि हम हर उस व्यक्ति तक पहुंचेंगे जो ईरान सहित दुनिया में कहीं भी यहूदियों और इजरायलियों के खिलाफ आतंक को बढ़ावा देता है।
इस दौरान मोसाद ने यह भी खुलासा किया कि अब्बासलिलु को ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के वरिष्ठ सदस्यों से विस्तृत निर्देश और हथियार मिले थे। जहां मोसाद ने इसकी जानकारी साइप्रस के अधिकारियों दे दी, जिन्होंने इस आतंकी सेल के अधिकांश सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं,इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक वीडियो जारी किया जिसमें अब्बासलिलु को रिवोल्यूशनरी गार्ड के सदस्यों के साथ हुई बातचीत के बारे में बताते हुए दिखाया गया है। फिलहाल,इजरायली ऐजेंसी के इस आॅपरेशन को लेकर तेहरान की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
दरअसल,इजरायल और साइप्रस ने पहले भी इजरायली नागरिकों पर हमला करने की ईरानी साजिशों को नाकाम करने के लिए साथ मिलकर इस तरह के कई आॅपरेशन को अंजाम दिया है। इससे पहले इस साल के बीते मार्च में,ग्रीक पुलिस ने देश के भीतर सक्रिय एक विदेशी आतंकवादी नेटवर्क को नष्ट कर दिया और दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया था। जहां इस दौरान मोसाद ने बताया था कि आतंकवादी ग्रीस में इजरायलियों पर हमले की साजिश रच रहे थे। उस समय मोसाद ने कहा था कि यह ईरान द्वारा विदेशों में इजरायली और यहूदी ठिकानों के खिलाफ आतंक का इस्तेमाल करने की कोशिश का एक और उदाहरण है। बता दे कि मोसाद ने ग्रीस में स्थानीय आतंकी सेल और ईरान के व्यापक वैश्विक आतंकी अभियानों के बीच संबंध की पहचान करने में भी मदद की थी।