हमास द्वारा ब्लाक किये गये रोड की तस्वीरें, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
गजा। हमास के साथ जारी भीषण जंग के बीच इजरायली डिफेंस फोर्स ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है, जहां इस दावें में बताया गया कि फिलिस्तीनी नागरिकों को हमास गाजा पट्टी से निकलने नहीं दे रहा है, रोड ब्लाक करके जबरदस्ती रोक रहा है, जहां हमास के इस हरकत को इजरायल की डिफेंस फोर्स ने तमाम तकनीकी संसाधनों से कैमरे में कैद कर लिया।
रास्ता ब्लाक होने से वाहनों की लंबी कतारें, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
जहां ये तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हो रही है। बता दे कि इजरायल ने फिलिस्तीनी नागरिकों को छोड़कर जाने के लिए अल्टीमेटम दे दिया है, इस दौरान तमाम लोग गजा छोड़कर निकल भी रहे थे लेकिन इस बीच हमास ने उन्हें जबरदस्ती रोकने के हर संभव विकल्प पर कार्यवाही शुरू कर दिया। बता दे कि हमास जब भी इजरायल के खिलाफ उकसावें वाली हरकतों को अंजाम देता है तो इजरायल के पलटवार के दौरान हमास फिलिस्तीनी नागरिकों को अपने ढाल के रूप में इस्तेमाल करता है, उन्हें बाहर नही जाने देता, ऐसे में इजरायली फोर्स आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर अपने आपरेशन को अंजाम देने की कोशिश करती है लेकिन बहुत अधिक सफलता नहीं मिलती लेकिन इस बार हमास की बर्बरता ने इजरायल ही नहीं गैर इस्लामिक देशों को भी हिलाकर रख दिया है, यही कारण है कि इजरायल इस बार हमास का नामों निशान मिटाने पर तुला हुआ है लेकिन ऐसे में ये फिलिस्तीनी नागरिक आड़े आ रहे हैं। यही कारण है कि इजरायल ने आम नागरिकों को वहां से हट जाने का अल्टीमेटम दे रखा है …………….