वाशिंग्टन। अमेरिका और इजरायल ने गाजापट्टी को लेकर संयुक्त रूप से बड़ा फैसला किया है, दावा किया जा रहा है कि इजरायल और अमेरिका ने जंग के बाद गाजा पट्टी में अमेरिका और ब्रिटेन की संयुक्त शांति सेना की तैनाती का निर्णय लिया है। दरअसल, इस शांति सेना का काम यह होगा कि गाजा में कोई भी आतंकी समूह फिर से न फले-फूले ताकि आम फिलिस्तीनी नागरिकों को फिर से इस तरह का जंगी जोखिम न उठाना पड़े। हालांकि,अभी तक यह नहीं साफ हो सका है कि यह शांति सेना गाजा में कब तक रहेगी ?……
Related Articles
औकात में आ गये हैं म्याँमार आर्मी चीफ,घबराहट में चीन भी अपनी सफाई दे रहा है – विजयशंकर दूबे (एडिटर क्राइम)
म्यांमार में सैन्य तख्तापलट हुए 17 दिन हो चुके हैं, लेकिन यहां मिलिट्री यह मानने ही तैयार नहीं है कि उसने एक लोकतांत्रिक सरकार को हटाकर खुद सत्ता अपने हाथ में ले ली है। म्यांमार सेना (जुंटा) के प्रवक्ता ने मंगलवार शाम मीडिया से कहा- हमने न तो तख्तापलट किया है और किसी नेता को […]
राजनाथ सिंह अमेरिका में तो इधर रूस ने समय से पहले ही घातक S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम पहुंचाया भारत – रविशंकर मिश्र/अमरनाथ यादव
S-400 रुस की घातक मिसाइल डिफेंस सिस्टम (सांकेतिक तस्वीर) नई दिल्ली/मॉस्को। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस समय अमेरिकी दौरे पर है तो इसी बीच रूस ने समय से पहले ही भारत को S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की एक नई खेप भेज दिया जो कि भारत को मिल भी गया है। रक्षा विभाग के […]
व्हाइट हाउस ने इजराइल से किया किनारा, कहा ईरान के खिलाफ किसी भी मिलिट्री ऑपरेशन को नहीं देंगें अंजाम – नित्यानंद दूबे (स्पेशल एडिटर)
सांकेतिक तस्वीर। वाशिंग्टन। ईरान पर इजरायली हमले की संभावना के बीच व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने IDF के इस आपरेशन में शामिल न होने का बड़ा दावा किया है, उन्होंने साफ किया है कि अमेरिका ईरान के खिलाफ किसी भी तरह की कोई भी ज्वाइंट मिलट्री ऑपरेशन को लीड नहीं करेगा। यानि अमेरिका […]