गजा पर फिर से इजरायली हमले की ताज़ा तस्वीरें, फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
तेल अवीव/गजा। हमास की तरफ से लगातार दो दिन से दो बार सीजफायर तोड़ने के बाद इजरायल एक बार फिर से आक्रामक हो गया है,जहां इजरायल ने गजा में मौजूद हमास के ठिकानों को टारगेट करते हुए फिर से भीषण हमला शुरू कर दिया है,इजरायली हमलों की कुछ ताजा तस्वीरें भी तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है,दरअसल एक दिन पहले यरूशलम के मुख्य प्रवेश द्वार पर हमास के दो आतंकियों ने अचानक से इजरायली नागरिकों पर फायर शुरू कर दिया, जिसमें 1 युवती व 2 बुजुर्ग इजरायली नागरिक मारे गए तथा इस भीषण गोलाबारी में 11 अन्य इजरायली नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए, इतना ही नहीं आज दोपहर के पहले भी हमास की तरफ से इजरायल की ओर राकेट फायर किया गया,हालांकि इस राकेट हमले को आयरन डोम की मदद से इसे नष्ट कर दिया गया,वहीं हमास की तरफ से जारी सीजफायर वायलेंस के बीच अब इजरायल एक बार फिर से भढ़क गया है …….