हम्जा अदनान,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
कराची। पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकियों के लगातार मारे जाने के बीच अब पुलवामा हमले के मास्टर माइंड “हम्जा अदनान” को कराची अज्ञात हमलावरों के द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है। दरअसल,बीते कुछ महिनो से पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकियों को लगातार अज्ञात हमलावरों द्वारा मारा जा रहा है……..