
IDF के आगे सरेंडर करने के दौरान जमीन पर बैठाये गए हमास के आतंकी,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
गजा। हमास के खिलाफ जारी जंग के बीच इजरायली डिफेंस फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है, दरअसल, दक्षिणी गजा के खान युनुस इलाकें में करीब 400 हमास के आतंकियों ने IDF के आगे सरेंडर किया है, बता दे कि इजरायल-हमास जंग के बीच यह पहला मौका है जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में हमास के आतंकियों ने सरेंडर किया है। दावा किया जा रहा है कि गहरे सुरंगों में छिपे इन आतंकियों को बाहर निकलने के लिए इजरायल की डिफेंस फोर्स ने मजबूर कर दिया, क्योंकि इन सुरंगों में इजरायली फोर्स ने पंपों के जरिए पानी भरना शुरू कर दिया था जहां मजबूर होकर ये आतंकी चूहों की तरह बिल से बाहर निकले है, फिलहाल इन आतंकियों को इजरायल ने अपने हिरासत में ले लिया है, जहां इन पर अन्य विधिक कार्यवाही जारी की जायेगी ………
