
ईरान का “अलबोर्ज” जंगी पोत,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
तेहरान। इजरायल हमास के बीच जारी घमासान जंग के बीच अब ईरान के भी एंट्री होने की बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। दावा है कि अब ईरान ने इस भीषण जंग में लड़ाई का मुख्य केंद्र बने लाल सागर में अपने सबसे घातक जंगी युध्दपोत “अलबोर्ज” को उतार दिया है। हालांकि,अभी तक यह साफ नही हो सका है कि ईरान अपने इस जंगी युध्दपोत को लाल सागर में पहले से ही तांडव मचा रहे हूती आतंकियों की मदद में भेजा है अथवा सीधे इजरायल या अमेरिका से टकराने के लिए ? बता दे कि यह पहला मौका है जब ईरान खुलकर इस जंग में उतरने का फैसला किया है,इससे पहले वह इस लड़ाई में पीछे से हीं खड़ा था, लेकिन अब वह सामने आ गया है, इससे अब इतना साफ हो गया है कि यह जंग अब अपने चरम पर है।
