रूस के क्रोकस सिटी हाल में भीषण आतंकी हमले के दौरान, फोटो साभार – (सोशल मीडिया)
मॉस्को। रूस के क्रोक्स सिटी हाल के पकड़े गए हमलावरों में से एक आतंकी का रूसी फोर्स द्वारा उसका एक कान काटकर उसी आतंकी को जबरन खिलाये जाने का विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है,हालांकि इस घटना के संबंध में क्रेमलिन अथवा अन्य रूसी ऐजेंसियों के संबंधित प्रमुखों की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।