इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

सीक्रेट ऑपरेशन का फिर से बड़ा दावा, ग्राउंड इंटेलीजेंस रिपोर्ट के बाद ही गजा पर हुआ भीषण हमला, हमास को हुआ जबरदस्त नुकसान – चंद्रकांत मिश्र (एडिटर इन चीफ)


गजा पर हमले के लिए उड़ान भरते हुए इजरायली फाइटेर प्लेन, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)

गजा/नई दिल्ली। लंबे वक्त तक चले गजा संघर्ष को लगभग 57 दिन की ही शांति नसीब हुई थी कि अब एक बार से गजा पर इजरायली डिफेंस फोर्स ने जोरदार हमला शुरू कर दिया गया है, जहां इस दौरान इस भीषण हमले में हमास को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, रिपोर्ट है कि इजरायल के इन हमलों में हमास के कई टाप लीडर ढेर हो गए हैं। वहीं इन हमलों को लेकर इजरायल की तरफ से यह दावा सामने आया है कि भारी संख्या हमास आतंकी पूरी तैयारी के साथ इजरायल पर भीषण हमले की तैयारी में थे जहां इस इंटल रिपोर्ट को अमेरिका के साथ साझा करने और वहां से निर्देश मिलने के बाद ही इस सीज फायर को वायलेंस किया गया है जो कि अपने मिशन को पूरा करने के बाद हीं सीजफायर पर विचार होगा।


सीज फायर वायलेंस में मारे गए हमास के टाप लेवल के लीडर, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)

जहां इस ताजे हमले को लेकर पहले से जारी हमारी जांच में कुछ अन्य नये तथ्य भी हमें मिले है जिससे यह प्रथम दृष्ट्या स्पष्ट होता है कि ग्राउंड इंटेलीजेंस रिपोर्ट के बाद ही इस हमले को इजरायली डिफेंस फोर्स ने अंजाम देना शुरू किया है, मतलब, इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद को ग्राउंड इंटेलीजेंस नेटवर्क के माध्यम से इस बात की पुख्ता जानकारी मिली कि उसके तमाम वांटेड आतंकी उसके फायरिंग रेंज में मौजूद है, ऐसे में यही सुनहरा मौका है हमास को जबरदस्त चोट पहुंचाने का, फिर क्या था, झटपट इस रिपोर्ट को तेल अवीव के साथ-साथ अमेरिका भी भेजा गया, जहां पहले से ही अगली रणनीति के तहत तुरंत हीं इस हमले की NOC मिल गई, जहां परिणाम अब सामने है।

वहीं, हमास के समर्थन में हूती आतंकियों ने भी अपनी कमर कस ली है, जिससे इजरायल फुल अलर्ट पर हो गया है। हालांकि, इस हमले पर अभी तक तेहरान की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यानि ईरान खामोश है, जबकि हूती और हमास को लगातार पहले से ही ईरान विभिन्न प्रकार की मदद पहुंचाता रहा है। बता दे कि हमास के कब्जे में अभी भी कई इजरायली बंधक है, जिसे छोड़ने के लिए हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी भी दिये थे जिसका कि हमास पर तनिक भी असर नहीं हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *