ब्रेकिंग न्यूज़

दक्षिणी ईरान के बंदरगाह पर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हुई

तेहरान, 28 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिणी ईरान के बंदर अब्बास के शाहिद राजाई बंदरगाह पर 26 अप्रैल को एक ईंधन टैंकर पर हुए शक्तिशाली विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई। संकट प्रबंधन विभाग के महानिदेशक मेहरदाद हसनजादेह ने इसकी पुष्टि की।

इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (इरना) ने मेहरदाद हसनजादेह के आज जारी बयान के हवाले से यह सूचना साझा की। हसनजादेह ने कहा कि विस्फोट के बाद लगी आग में झुसले 1,072 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। 138 लोग अभी भी अनेक अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से नौ को विशेष उपचार के लिए होर्मोजगन प्रांत के बाहर के अस्पतालों खतम अल-अनबिया, शाहिद मोहम्मदी, खालिज-ए फार्स, साहेब अल जमान और सेना के सैय्यद अल-शुहादा में स्थानांतरित किया गया है। ईरानी अधिकारियों ने विस्फोट के कारणों की जांच के लिए टीम बनाई है। इस विस्फोट ने बंदरगाह को तहस-नहस कर दिया है। लगभग 2,400 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले शहीद राजाई बंदरगाह की वार्षिक माल ढुलाई की क्षमता 70 मिलियन टन है। इस्लामी गणराज्य के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। खामेनेई ने सुरक्षा और न्यायिक अधिकारियों को जांच करने का काम सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *