ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ : 21 लाख रुपये के इनामी तीन हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार


सुकमा, (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय लाखों रुपये के इनामी 03 हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो नक्सलियों पर छग शासन ने 08-08 लाख और 01 नक्सली पर 05 लाख रुपये सहित कुल 21 लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार नक्सली वर्ष 2024 में जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत एक शिक्षादूत को बैठक में बुलाकर पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या करने की घटना शामिल रहे हैं। शनिवार शाम को सुकमा जिले केएसपी किरण चव्हाण ने एक प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी। इसमें बताया गया कि इन नक्सलियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर दंतेवाड़ा न्यायालय में पेश किया गया ,जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

सुकमा जिले की एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान तहत 30 मई को जगरगुण्डा थाना से एसडीओपी तोमेश वर्मा के हमराह जिला बल और एसी. साश्वत मनु के हमराह 165 वाहिनी सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन, नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए ग्राम गोंदपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे । इस अभियान के दौरान ग्राम गोंदपल्ली की घेराबंदी कर थाना जगरगुण्डा के प्रकरण में फरार चल रहे लाखों रुपये के इनामी 03 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।

एसपी चव्हाण ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में 8-8 लाख रुपये के इनामी नक्सली डोडी पोदिया उर्फ प्रकाश (36 वर्ष) ,एसीआरसी रीजनल कम्पनी नंबर 02 का सदस्य/पीपीसीएम निवासी गोंदपल्ली थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा तथा डोडी पाण्डू(18 वर्ष),पीएलजीएल कम्पनी नंबर 10 हेड क्वार्टर का पार्टी सदस्य, निवासी गोंदपल्ली थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा और 5 लाख रुपये का इनामी डोडी नंदू(28 वर्ष) एओबी पार्टी सदस्य/पीपीसीएम, निवासी गोंदपल्ली जगरगुण्डा जिला सुकमा शामिल हैं।

पकड़े गये तीनों आरोपित जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत गत 13 सितंबर 2024 को ग्राम गोंदपल्ली के शिक्षा दूत को ग्रामीणों की बैठक लेकर पुलिस मुखबिरी के शक में लकड़ी के डण्डे से पीट-पीटकर गले में रस्सी डालकर गला घोंटकर हत्या करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहे हैं। घटना के संबंध में पूर्व से थाना जरगुण्डा थाने में अपराध पंजीबद्ध है।
—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *