ब्रेकिंग न्यूज़

सिंगापुर के कंटेनर पोत में लगी आग और भड़की, नौसेना और आईसीजी ने काबू पाया

– जहाज लगभग 10-15 डिग्री झुका, जलते हुए कंटेनरों का समुद्र में गिरने का सिलसिला शुरू

नई दिल्ली,  (हि.स.)। अरब सागर में सिंगापुर के ध्वज वाले कंटेनर पोत वान हाई 503 में लगी आग और ज्यादा भड़क गई है, लेकिन तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना ने आग पर अब काबू पा लिया है। हालांकि, पोत के आसपास घना धुआं अभी भी बना हुआ है। जहाज लगभग 10-15 डिग्री झुका हुआ है और कंटेनरों के पानी में गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। जहाज के मध्य हिस्से से लेकर आगे तक लगातार विस्फोट हो रहे हैं, जिन पर काबू पाने के लिए कोच्चि से आईसीजी जहाज समर्थ और बचाव दल को तैनात किया जा रहा है।

आईसीजी के कमांडर अमित उनियाल ने बताया कि तटरक्षक जहाज ‘समुद्र प्रहरी’ और ‘सचेत’ आग बुझाने का काम कर रहे हैं। कोच्चि से आईसीजी जहाज समर्थ और बचाव दल को तैनात किया जा रहा है। आज शाम 5 बजे तक दिखाई देने वाली लपटें कम हो गई हैं और घना धुआं निकल रहा है।भारतीय नौसेना ने तटरक्षक बल, डीजी शिपिंग और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर खोज और बचाव अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि जहाज बंदरगाह से लगभग 10-15 डिग्री झुका हुआ है। जहाज पर और कंटेनरों के गिरने की सूचना मिली है। आईसीजी के जहाज समर्थ को कोच्चि से बचाव दल के साथ तैनात किया जा रहा है।

सिंगापुर के ध्वज वाला कंटेनर पोत वान हाई 503 श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह से 06 जून को रवाना हुआ था, जिसे मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पहुंचना था। इस जहाज पर कुल 22 चालक दल के सदस्यों के साथ कंटेनर कार्गो थे। कोलंबो से न्हावा शेवा की ओर जा रहे जहाज ने 09 जून कोसुबह लगभग 09.30 बजे डेक के नीचे विस्फोट होने और बाद में आग लगने की सूचना दी। उस समय यह जहाज ​केरल के अझिक्कल से 44 समुद्री मील दूर था। तत्काल न्यू मंगलौर से आईसीजीएस राजदूत, कोच्चि से आईसीजीएस अर्नवेश और अगत्ती से आईसीजीएस सचेत को मौके पर भेजा गया।

नौसेना के कैप्टन विवेक मधवाल ने बताया कि सिंगापुर के कंटेनर पोत में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्कालभारतीय नौसेना ने आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए आईएनएस सूरत और एक डोर्नियर विमान को तैनात किया। लगभग 16.30 बजे सूरत जहाज के नौसेना कर्मियों ने चालक दल के 22 सदस्यों में से 18 को सुरक्षित बचा लिया। बचाए गए चालक दल में 14 चीनी और 4 ताइवान के नागरिक हैं। ​उन्होंने बताया कि विस्फोट के समय से चालक दल के 04 सदस्य लापता हैं, जिनमें 02 ताइवानी, 01 इंडोनेशियाई और 01 म्यांमार के हैं। आईसीजी के डोर्नियर विमान को जहाज के ऊपर निगरानी करने के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल चालक दल के सदस्यों को प्राथमिक उपचार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *