Uncategorized ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में हथियार व ड्रग मनी के साथ आईएसआई समर्थित पांच आतंकी पकड़े गए

चंडीगढ़,  (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने सीमावर्ती जिला अमृतसर में पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई से जुड़े हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह भारत में हथियार और ड्रग्स भेजने के काम में शामिल था। पुलिस ने इनके पास से हथियार, गोलियां और नकदी बरामद की है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि इस तस्करी गिरोह का संपर्क पाकिस्तान में आईएसआई एजेंटों से था। इनके पास से एक एके सैगा राइफल, दो मैगजीन,चार मैगजीन समेत दो ग्लॉक पिस्तौल, राइफल के 90 जिंदा कारतूस, दस पिस्टल कारतूस, साढ़े सात लाख रुपये ड्रग मनी, एक कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि पकड़ी गई खेप नव उर्फ नव पंडोरी को सौंपी जानी थी, जो कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नजदीकी साथी माना जाता है। जांच में पता चला है कि यह नेटवर्क आतंकवाद और गैंगस्टर गिरोहों के गठजोड़ का हिस्सा है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पुलिस प्रदेश में आतंकवाद, संगठित अपराध और तस्करी जैसे अपराधों को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *