इंफाल, (हि.स.)। मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने राज्यभर में बीते 24 घंटे में चलाए गए संयुक्त अभियान में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो उग्रवादी शामिल हैं। अभियान के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स, अवैध शराब और नकदी भी बरामद की गयी है।
पुलिस की ओर से मंगलवार को बताया गया कि इंफाल ईस्ट से केसीपी (नोयोन) का कुख्यात कैडर लैइखुराम भोगेन्द्र सिंह उर्फ इनाओ (58) को पकड़ा गया। वहीं, लमलाई थाना क्षेत्र के गौरंगोर इलाके से पीपुल्सरिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (प्रेपाक) संगठन का उग्रवादी इरेगबाम इबोमचा मैतेई उर्फ एंथोनी को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा, इंफाल ईस्ट के एंड्रो खु्मान लाइकाई के दो व्यक्तियों को काकचिंग जिले के बफेलो फार्म इलाके से गिरफ्त में लिया गया। उनके पास से 260 लीटर अवैध शराब और एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार थौबल जिले के लिलोंग हंगामथबी इलाके में सुरक्षा बलों ने मकाकमायुम मुशर्रफ और रुहानी को दबोचा। इनके पास से 2.357 किलोग्राम मेथाम्फेटामिन (डब्ल्यूवाई) टैबलेट, 2.04 लाख रुपये नकद, छह मोबाइल फोन, नोटबुक, कई पहचान पत्र, एक वॉकी-टॉकी सेट व चार्जर और आभूषण जब्त किए गए।
पुलिस ने बताया कि यह समन्वित कार्रवाई राज्य में उग्रवाद, ड्रग्स तस्करी, अवैध शराब व्यापार और यातायात नियम उल्लंघन के खिलाफ जारी सख्त अभियान का हिस्सा है।
—————

