नई दिल्ली, (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा में शांति स्थापना के प्रयासों को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व की सराहना की है। उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई के संकेत मौजूदा मानवीय और कूटनीतिक प्रयासों की दिशा में एक अहम कदम हैं।
प्रधानमंत्री ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के लिए हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं। भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस क्षेत्र में दीर्घकालिक और न्यायसंगत शांति स्थापित करने के लिए सभी सकारात्मक पहलों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
—————