चार्ज शीट

म्यांमार में जारी हिंसक झड़प में अब तक सौ से अधिक आंदोलनकारियों की मौत हो चुकी है,2100 लोगों को हिरासत में रखा गया है – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)

यंगून। म्यांमार में लोकतंत्र समर्थक आंदोलनकारियों पर सेना का दमनचक्र जारी है। रविवार को प्रदर्शनकारियों ने यंगून के उपनगरीय इलाके में चीन की आर्थिक मदद से चल रहे कारखानों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कम से कम 22 प्रदर्शनकारी मारे गए। घटनास्थल से जुड़े वीडियो में प्रदर्शनकारी घर में बनी शील्ड और हेलमेट पहने सुरक्षा बलों से भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच, एसिस्टेंस एसोसिएशन फार पालिटिकल प्रिजनर्स ने देशभर में 38 लोगों के मारे जाने का दावा किया है।

सेना समर्थित एमआरटीवी ने प्रदर्शनकारियों को बताया अपराधी
रविवार को हुई हिंसा को लेकर जब मीडिया ने सैन्य प्रवक्ता से उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं सेना समर्थित एमआरटीवी ने शनिवार को प्रसारित समाचार में प्रदर्शनकारियों को अपराधी कहकर संबोधित किया है।

सू की के पार्टी नेता ने कहा- देश में सुबह जल्द आएगी,
आंग सान सू की की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के वरिष्ठ नेता शनिवार को फेसबुक के माध्यम से जनता से रूबरू हुए। उन्होंने वर्तमान समय को सबसे काला समय बताते हुए कहा कि यह बात का संकेत है कि सुबह जल्द आने वाली है। उन्होंने तख्तापलट के खिलाफ चल रहे आंदोलन को समर्थन देते रहने की बात एक बार फिर दोहराई।

तख्तापलट के बाद से अब तक सौ से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत, 2100 लोग गिरफ्तार
उधर, सेंट्रल म्यांमार में स्थित मोन्वा टाउनशिप ने अपनी स्थानीय सरकार और पुलिस बल के गठन का एलान किया है। बता दें कि एक फरवरी को हुए तख्तापलट के बाद से अब तक सौ से अधिक प्रदर्शनकारी जहां मारे जा चुके हैं वहीं 2100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *