ब्रेकिंग न्यूज़

इजरायल ने पहली बार एअर लेजर वेपन से हवा में किलर ड्रोन को मारकर, रचा इतिहास – सतीश उपाध्याय (सीनियर एडिटर)

अत्‍याधुनिक हथियारों के लिए चर्चित इजरायल की सेना ने रक्षा क्षेत्र में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इजरायल ने एयरबॉर्न लेजर गन की मदद से कई बार टेस्‍ट में ड्रोन विमानों को मार गिराया। इजरायल ने इस शानदार उपलब्‍ध‍ि को ‘मील का पत्‍थर’ करार दिया है। यह घातक इजरायली सिस्‍टम किसी भी उड़ती हुई वस्‍तु जैसे ड्रोन, मोर्टार, रॉकेट, मिसाइल को हवा में ही मार गिराने में सक्षम है। इजरायल ने यह करनामा ऐसे समय पर कर दिखाया है जब दुनियाभर में भविष्‍य में ड्रोन युद्ध की आशंका तेज होती जा रही है। हाल ही में हुए आर्मीनिया-अजरबैजान की जंग में इजरायली और तुर्की के ड्रोन विमानों ने कहर बरपाया था और आर्मीनिया की सेना को मुंह की खानी पड़ी थी। हालत यह थी कि ड्रोन विमानों के सामने आर्मीनिया के टैंक और तोपें बेबस नजर आई थीं। ये ड्रोन विमान हवा से बम गिराते और ट्रैंक, तोपें और एयर डिफेंस सिस्‍टम बर्बाद हो जाते थे। आइए जानते हैं क्‍या इजरायल का ड्रोन से रक्षा का कवच…..

​छोटे से विमान पर लादी लेजर गन, फिर आसमान में मची तबाही
इजरायल के रक्षा मंत्रालय के शोध और विकास यूनिट के प्रमुख यानिव रोटेम ने कहा कि इस परीक्षण के दौरान एक छोटे से यात्री विमान पर हाई पावर लेजर सिस्‍टम को लादा गया। इस लेजर सिस्‍टम ने सफलतापूर्वक हवा में कई ड्रोन विमानों को सफलतापूर्वक तबाह कर दिया। उन्‍होंने कहा कि ड्रोन, मोर्टार, रॉकेट, मिसाइल को बर्बाद करने वाले इस सिस्‍टम के नमूने को अगले 3 से 4 साल में बना लिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि सिद्धांत रूप में ही सही आने वाले समय में हमास के रॉकेट से लोहा लेने वाले इजरायल के आयरन डोम सिस्‍टम में लेजर वेपन को जोड़ दिया जाएगा। आयरन डोम सिस्‍टम रॉकेट हमले रोकने में प्रभावी है लेकिन काफी महंगा है। इजरायल की ओर से जारी एक वीडियो में नजर आ रहा है कि एक छोटे से प्‍लेन के ऊपर लेजर सिस्‍टम लगा है और एक टेस्‍ट ड्रोन पर ऊर्जा की किरणों से हमला कर रहा है। ऐसा लगा रहा है कि इस लेजर हमले से टेस्‍ट ड्रोन के अंदर छेद हो गया और उसके अंदर हवा में ही आग लग गई।

​जानें कितनी दूर से हमला कर सकती है लेजर गन
इजरायली प्रयोग के दौरान लेजर वेपन ने 3 फुट की दूरी से ड्रोन विमान को मार गिराया लेकिन इसे बनाने वाले वैज्ञानिकों का दावा है कि जब सिस्‍टम पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तो करीब 20 क‍िमी मी दूरी से ही ड्रोन विमानों को तबाह किया जा सकेगा। रोटेम ने कहा कि यह लेजर हथियार इजरायल के वर्तमान हवाई डिफेंस तकनीक का इस्‍तेमाल अपने दुश्‍मन को तलाश करने और उस पर निशाना लगाने के लिए करता है। इसके बाद लेजर हथियार 100 किलोवाट की लेजर बीम को अपने दुश्‍मन पर छोड़ता है। इजरायली रक्षा मंत्रालय के साथ लेजर हथियारों पर काम करने वाली कंपनी इल्बिट सिस्‍टम के प्रमुख ओरेन सबाग ने कहा कि यह परीक्षण सफल रहे हैं और इस हथियार के विकास की द‍िशा में मील का पत्‍थर हैं। इजरायल का रक्षा प्रतिष्‍ठान एक अन्‍य जमीनी स्‍तर पर काम करने वाले लेजर हथियारों पर काम कर रहा है ताकि हवा से हमला किए जाने पर जमीन से जवाबी कार्रवाई की जा सके।

​जमीनी लेजर गन से बेहतर है हवाई लेजर हथियार
विशेषज्ञों के मुताबिक हवाई लेजर गन जमीनी लेजर हथियार की तुलना में बेहतर है। हवाई लेजर गन को ज्‍यादा ऊंचाई तक ले जाया जा सकता है और उसे बादलों के ऊपर भी ले जा सकते हैं। बादलों की वजह से जमीनी लेजर गन उतना कारगर नहीं होती है। हाल के टेस्‍ट में 3000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहे ड्रोन विमान को मार गिराया गया है। इजरायल को अगर इस हथियार को बनाने में सफलता मिल जाती है तो उसे अपने वर्तमान बेहद खर्चीले एयर डिफेंस सिस्‍टम से काफी सस्‍ता विकल्‍प मिल जाएगा। इस लेजर गन का इस्‍तेमाल कम दूरी के आयरन डोम सिस्‍टम के साथ इस्‍तेमाल किया जा सकेगा। हाल ही में इजरायल का हमास के साथ टकराव शुरू हो गया था। हमास ने 4300 से ज्‍यादा रॉकेट इजरायल की जमीन पर दागे थे। इसमें से 90 फीसदी रॉकेट को इजरायल के आयरन डोम सिस्‍टम ने बर्बाद कर दिया था। हालांकि हमास के रॉकेट को मार गिराने के लिए इजरायल को भारी कीमत चुकानी पड़ी थी। आयरन डोम की एक मिसाइल कई लाख रुपये की आती है। इस लेजर हथियार से इजरायल को ज्‍यादा बड़े पैमाने पर सुरक्षा मिलेगी जो कई तरह के खतरे का सामना कर रहा है। साथ ही उसका खर्चा भी कम आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *