नई दिल्ली। लद्दाख बार्डर पर दुश्मन की हर हरकत पर बारीकी से नजर रखने और जरूरत के हिसाब से माकूल जवाब देने के लिए भारतीय फौज ने अब कमर कस लिया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना ने अरूणाचल प्रदेश में LAC के पास दिन और रात में अपनी निगरानी काफी बढ़ा दी है और चीनी सेना के किसी भी हरकत से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना ने भी चोटी के फाइटेर जेट और अन्य युद्धक सामग्री की भी तैनाती कर दी है।
भारतीय सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इजराइल निर्मित हेरोन मध्यम ऊंचाई वाले और लंबे समय तक उड़ान भरने वाले ड्रोन LAC के पास पहाड़ी क्षेत्रों में चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं और महत्वपूर्ण आंकड़े एवं चित्र कमांड एवं कंट्रोल रूम को नियमित भेज रहे हैं। इसी क्रम में आगे बताया गया है कि हेलीकॉप्टर रूद्र की भी तैनाती की गई है।
उल्लेखनीय है कि इधर कुछ महिनों से लद्दाख बार्डर पर दुश्मन की कुछ परेशान करने वाली हरकतें बढ़ी हुई है जिस क्रम में दुश्मन के किसी भी हरकत का माकूल जवाब देने के लिए भारतीय फौज अपनी पूरी तैयारी कर ली है जिसमें उन्नत किस्मों के ड्रोन से बार्डर की चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।