चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाईल फोटो)
बीजिंग। चीन से खबर आ रही है कि चीनी सरकार चीन से इस्लाम को पूरी तरह से खत्म करने पर तुल गई है,रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन में मस्जिदों से गुंबद और मीनारें को हटाया जा रहा है। चीन के उत्तर-पश्चिमी शहर जिनिंग में स्थित डोंगुआन मस्जिद जो कि लगभग 700 वर्ष पुरानी है अब इस ऐतिहासिक मस्जिद के हरे गुंबदों को सरकारी मंशा के अनुसार नष्ट किया जा रहा है।
बिन लादेन,अल जवाहिरी के साथ(फाईल फोटो)
बताया जा रहा है कि चीन में हजारों मस्जिदों से गुंबद और मीनारें को हटाने का यह अभियान वर्ष 2016 से ही लगातार जारी है,इसी अभियान के तहत आतुश के सुंगाग गांव में भी एक मस्जिद को गिरा दिया गया था। चीनी अधिकारियों का साफ साफ कहना है कि मस्जिदों के गुंबद देश में विदेशी धार्मिक प्रभाव का प्रमाण हैं।
वहीं चीनी मुस्लिमों का कहना है कि इस घोर अत्याचार के विरूद्ध मुंह खोलने की इजाजत नहीं है।
बताते चले चीन में इस समय मुस्लिमों की संख्या लगभग 10.5 मिलियन (10,500,000) है।
कितना अचरज भरी बात है कि चीन में मुस्लिमों के खिलाफ घोर उत्पीड़न की कार्यवाही बदस्तूर पिछले कई सालों से लगातार जारी है और यूरोपीय देशों के अलावा एक भी मुस्लिम देश जरा सी भी दबी आवाज में भी अपना मुंह नहीं खोलते,और हमें तो उन आतंकी संगठनों पर भी तरस आता है जो कि कथित रूप से दावा करते हैं कि वो इस्लाम की हिफाजत के लिए हथियार उठायें है,अब कहां गये इस्लाम के सच्चे रहनुमा आतंकी संगठन ? क्या चीन में अब इस्लाम सुरक्षित है ?