फाईल फोटो।
नई दिल्ली। लद्दाख बार्डर पर दुश्मन से जारी तनाव के बीच देश के DRDO और भारतीय वायुसेना की ज्वाइंट टीम ने शुक्रवार को एक हवाई प्लेटफार्म से स्वदेशी रूप से विकसित लांग रेंज बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जो कि सौ फीसदी सफल रहा,टेस्ट के सफल होने के बाद डीआरडीओ ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों से फायर किये जाने बाद इस लांग रेंज बम ने लंबी दूरी तय करते हुए जमीन पर मौजूद टारगेट को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया,इसी क्रम में डीआरडीओ ने आगे कहा कि इस परीक्षण में मिशन के सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
फाईल फोटो।
बताते चले कि यह परीक्षण ऐसे वक्त में किया है जब लद्दाख बार्डर पर दुश्मन चीन से गतिरोध जारी है,इसी क्रम में भारतीय सेना ने भी बार्डर पर अपनी तैनाती बढ़ाई है। अभी बीते बुधवार को हीं परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम और सतह से सतह पर पांच हजार किलोमीटर तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया है। इस टेस्ट के सफल परीक्षण की उपलब्धि पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और इंडियन एयरफोर्स को बधाई भी दी।
फाईल फोटो।
उल्लेखनीय है कि लद्दाख बार्डर पर दुश्मन से जारी तनाव के बीच भारतीय सेना पूरी तैयारी में है, बार्डर पर तैनाती भी बढ़ा दी गई है,और भारतीय सेना के तरफ से लगातार वार ड्रिल भी किया जा रहा है,इन सब के बीच देश के वैज्ञानिकों
ने भी दुश्मन के खिलाफ अपनी रिसर्च तेज कर दिए हैं,और हथियारों के संबंध में लगातार नये-नये टेस्ट जारी है,इससे साफ जाहिर है कि भारत दुश्मन के खिलाफ ईट का जवाब पत्थर से देने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुका है।