एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इजरायल और अमेरिका के फाइटेर एअरक्राफ्ट ने किया ज्वाइंट एअर पेट्रोलिंग, बढ़ सकता है ईरान के साथ तनाव – रविशंकर मिश्र (एडिटर इन आॅपरेशन)


अमेरिका और इजरायल के फाइटेर जेट

तेल अवीव। इजरायल के राजधानी से रिपोर्ट आ रही है कि इजरायल वायु सेना के लड़ाकू विमान F-15 और अमेरिका के परमाणु बॉम्बर B-1B के साथ हवाई गश्त की गई है। इसे क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच ईरान के लिए एक सख्त संदेश माना जा रहा है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने इस घटना का एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। आईडीएफ ने कहा कि यह ज्वाइंट फाइटेर फ्लाइट अमेरिका और इजरायल के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी का एक उदाहरण है।

फाईल फोटो

बताते चले कि अमेरिका शुरू से ही इजरायल का समर्थक राष्ट्र रहा है। वहीं, अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण ईरान की अर्थव्यवस्था डवाडोल है। बताया जा रहा है कि इस विमान ने इजरालयी वायु सीमा से होकर भूमध्य सागर के इलाके तक हवाई गश्त लगाई है। इसी क्रम में एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका का बी-1बी बॉम्बर एक ही उड़ान में बिना रूके पूरी दुनिया के किसी भी इलाके में परमाणु हमला कर सकता है। हालांकि,अब इस विमान में परमाणु हथियारों की तैनाती को रोक दिया गया है।

इजराइली एअरक्राफ्ट (फाईल फोटो)

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को ही अमेरिका ने ईरान के ड्रोन इंडस्ट्री को प्रभावित करने के लिए कई तरह के नए प्रतिबंध लगाए थे। अमेरिका और उसके विरोधी देशों का दावा है कि ईरान ने कई तरह के अत्याधुनिक ड्रोन को विकसित किया हुआ है। इतना ही नहीं, ईरान इन ड्रोन्स को यमन के हूती विद्रोही और लेबनान के हिजबुल्लाह को सप्लाई कर रहा है। हूती विद्रोहियों के निशाने पर सऊदी अरब जबकि हिजबुल्लाह के निशाने पर इजरायल है। यह दोनों ही देश अमेरिका के करीबी हैं।
फिलहाल जानकारों का कहना है कि इजरायल और अमेरिका के ज्वाइंट फाइटेर जेट के एअर पेट्रोलिंग से क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है, हालांकि ईरान के तरफ से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *