
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (फाईल फोटो)
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के हिरों विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का प्रमोशन करते हुए उन्हें ग्रुप कैप्टन बनाया गया है।
दुश्मन के फाइटर एअरक्राफ्ट एफ-16 के साथ डॉग फाइट करने वाले अभिनंदन को शौर्य चक्र से पहले ही सम्मानित किया जा चुका है। बताते चले कि ये वहीं विंग कमांडर अभिनंदन है जिन्होंने देश के एअरस्पेस में घुसने वाले दुश्मन के फाइटेर एअरक्राफ्ट F-16 को खदेड़ कर दुश्मन की वायुसीमा मार गिराया था।
बताया जा रहा है कि इंडियन एयरफोर्स के इस हिरों का प्रमोशन कर दिया गया है और वे अब ग्रुप कैप्टन बन गए हैं जहां उन्हें जल्द ही नई रैंक की कमान सौंपी जायेगी।

इंडियन फाइटेर एअरक्राफ्ट (फाईल फोटो)
उल्लेखनीय हैं कि बीते वर्ष 2019 में कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद दुश्मन के इलाके बालाकोट में भारतीय एअर फोर्स द्वारा की गई घातक एयरस्ट्राइक के बाद तनाव के चलते दुश्मन के फाइटेर एअरक्राफ्ट देश के एअरस्पेस में अवैध रूप से दाखिल हुए थे जिसके बाद भारतीय वायुसेना के तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन जो कि उस समय आन ड्यूटी थे इन्होंने पाकिस्तान के F-16 फाइटेर जेट को खदेड़ते दुश्मन की सीमा में मारकर गिरा दिया था। हालांकि, इस दौरान उनका विमान भी दुश्मन के हमलें में नष्ट हो गया था और इमरजैंसी इजेक्ट करने के बाद वह दुश्मन के इलाके में कूदे जहां पर उन्हें पाकिस्तानी सैनिकों ने हिरासत में ले लिया था। बाद में पाकिस्तान ने अभिनंदन को सकुशल रिहा कर दिया था।
