नक्सलियों का (फाईल फोटो)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने देश के कई राज्यों में नक्सल मूवमैंट के आॅपरेशन में लगे केंद्रीय सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ अब और भी घातक व प्रभावी आॅपरेशन की मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय खुफिया ऐजेंसियों को इंटल इनपुट मिला है कि बरसात का मौसम खत्म होते ही नक्सली सुरक्षा बलों पर बड़े हमले करने के लिए खुद को फिर से पूरी तरह से संगठित करने में जुट गए हैं।
सीआरपीएफ की यूनिट (फाईल फोटो)
केंद्रीय खुफिया ऐजेंसी के सूत्रों के अनुसार कहा गया है कि नक्सलियों का शीर्ष नेतृत्व मध्य भारत खासकर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और झारखंड में अपने कैडर के घटते प्रभाव से खासा चिंतित है और अब वे इन इलाकों में जाकर युवाओं को अपने कैडर में शामिल करने की कोशिश करेंगे। पिछले पखवाड़े शीर्ष नक्सली कमांडर माडवी हिडमा को उसे सशस्त्र रक्षकों के साथ छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के दो गांवों में देखा गया था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो बटालियन संबंधित राज्यों की पुलिस के साथ ज्वाइंट आॅपरेशन को लीड करेगी। इसी कड़ी में एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार सीआरपीएफ इन राज्यों में अपने 35 अग्रिम ठिकाने बना रही है जिन्हें इस साल के आखिर तक बढ़ाकर अब 50 कर दिया जाएगा।
बताते चले कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बहुत तेजी से सरेंडर कराया गया है जिस वजह से मूवमैंट को बड़ा झटका लगा है और मूवमैंट लगभग कमजोर सा हो गया है,जिस वजह से मूवमैंट अपने को मजबूत करने में जुट गया है और मूवमैंट से जुड़ी यह इंटल इनपुट केंद्रीय खुफिया ऐजेंसियों को मिली है,ऐसे में आंशका जताई जा रही है कि लोगों के बीच अपने अस्तित्व को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मूवमैंट किसी बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच सकता है,इसीलिए केंद्रीय सुरक्षाबलों को और भी सतर्क रहते हुए अपने आॅपरेशन को और भी प्रभावी ढंग से अंजाम देने का निर्देश दिया गया है।