एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

देश की सीमाओं की कड़ी निगरानी के लिए सेना अब करने जा रही है थियेटर कमांड की निर्माण – रविशंकर मिश्र (एडिटर इन आॅपरेशन)


सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली। देश की सीमाओं पर कड़ी निगरानी के लिए भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाते हुए थिएटर कमांड बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। थिएटर कमांड निर्माण होने से सीमा संसाधन प्रबंधन को बल मिलेगा। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने हाल ही में लखनऊ स्थित मध्य कमान के तहत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चीनी सीमाओं की पूरी स्टडी की है।

कहा जा रहा है कि पश्चिमी कमान को अब मुख्य रूप से पाकिस्तान के मोर्चे पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने देश के CDS जनरल बिपिन रावत की अध्यक्षता वाले सैन्य मामलों के विभाग को युद्ध लड़ने के लिए तीनों सेनाओं के बीच संयुक्त सुधार के लिए थिएटर कमांड बनाने को कहा है। चीन की सीमा की देखभाल पहले भारतीय सेना के उत्तरी, पश्चिमी, मध्य और पूर्वी कमानों द्वारा की जाती थी, लेकिन अब इसे केवल तीन कमानों द्वारा प्रबंधित किया जाएगा।

कहा जा रहा है कि भारतीय सेना ने थिएटर कमांड ढांचों के गठन की स्टडी के लिए सेंट्रल आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके डिमरी और दक्षिण पश्चिमी आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर को नॉमिनेट किया है। बता दें कि तीनों सेवाओं की क्षमताओं में समन्वय और उनके संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल करने के लिए इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड की योजना बनाई जा रही है। यह अन्य कमांड से पूरी तरह अलग होगा। फिलहाल सैन्य विभाग की योजना चार नए थिएटर कमांड बनाने की है,लेकिन सेना के इस प्रोजेक्ट में सबसे संवेदनशील लद्दाख सेक्टर शामिल नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *