सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली। दुश्मन के हैकरों की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें देश की डिफेंस ऐजेंसी की ओर से दावा किया गया है कि चीनी हैकर्स भारत की रक्षा तैयारियों की जानकारी हासिल करने के लिए देश के डिफेंस सेक्टर पर साइबर अटैक करने की कोशिश कर रहे हैं,इन हमलों से प्रभावित हुए 40 ऐसे कंप्यूटर्स को चिन्हित किया गया है जहां इसकी रिपोर्ट भारत सरकार को दे दी गई है। इसके अलावा 100 से ज्यादा ऐसे वेब एप्लीकेशन की भी जानकारी सामने आई है,जिनकें सहारे दुश्मन के हैकर देश के रक्षा प्रतिष्ठानों पर सायबर हमले की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान इसी साल 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच दुश्मन द्वारा किये गये साइबर हमलें की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र के साथ-साथ प्रभावित हुए राज्य की सरकारों को भेजी गई है।
सांकेतिक तस्वीर
डिफेंस रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि जिन 40 कंप्यूटर्स में दुश्मन ने हमले के जरिए सेंध लगाने की कोशिश की,उनमें 11 जम्मू-कश्मीर,7 कर्नाटक और 6 उत्तर प्रदेश से हैं। इस दौरान रिपोर्ट के माध्यम से यह भी साफ किया गया है कि चीनी हैकर यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम के साथ-साथ अपने फाइटर जेट्स से लेकर दूसरे हथियारों को कहां-कहां तैनात कर रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि चीन की तरह पाकिस्तान भी हैकर्स के जरिए भारत की जासूसी करने की कोशिश कर रहा है।
फिलहाल, दुश्मन की हरकतों को ध्यान में रखकर देश की ऐजेंसियों ने एक मैकेनिज्म तैयार करने को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।