सांकेतिक तस्वीर।
काबुल। अफगानिस्तान-पाकिस्तान बार्डर पर अफगानिस्तान के इलाकें में सोमवार दोपहर में एक भीषण बम विस्फोट हुआ जिसमें 9 बच्चों की मौत हो गई,जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
इस ब्लास्ट के संबंध में तालिबान गवर्नर ऑफिस के हवाले से बताया गया है कि नांगरहार के लालोपुर में एक स्कूल के सामने खाने का सामान ले जा रही गाड़ी में विस्फोट हुआ है, हालांकि कुछ अन्य रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस गाड़ी में एक मोर्टार पहले से ही छिपाकर रखा गया था और लालोपुर जिले की चौकी पर जैसे ही यह गाड़ी पहुंची,वहां ब्लास्ट हो गया,विस्फोट के बाद इलाकें में अफरा तफरी मच गई,जहां पर तत्काल बचाव व राहत कार्य शुरु कर दिया गया।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नांगरहार प्रांत के लालोपुर इलाके में यह विस्फोट उस हिस्से में हुआ, जहां पाकिस्तानी चेक पोस्ट्स और कंटीले तार हैं। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह इलाका आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का गढ़ माना जाता है और इस आतंकी संगठन का तालिबान से अक्सर भिड़ंत होती रहती हैं,और आईएस के आतंकी तालिबान के चेक पोस्ट्स पर भी अक्सर हमले करते रहते हैं। बता दें कि यह आतंकी संगठन वर्ष 2014 से ही इस क्षेत्र में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। और शिया समुदाय इस आतंकी संगठन के टारगेट पर हमेशा रहता है,अभी पिछले महीने भी नांगरहार प्रांत के एक कस्बे में बम विस्फोट हुआ था और उस विस्फोट में 4 महिलाओं समेत कुल 7 लोग मारे गए थे।