सांकेतिक तस्वीर (फाईल फोटो)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान में बीते 25/26 जनवरी की रात में पाकिस्तानी सैनिकों पर बलूच विद्रोहियों द्वारा बड़ा हमला किया गया है,जिसमें 10 पाक सैनिकों की मौत हो गई है। बता दें कि पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले में इस हमले को अंजाम दिया गया है। वहीं इस दौरान शूटआउट में एक विद्रोही के भी मारे जाने की पुष्टि हुई है।
बताते चले कि पाकिस्तानी सेना ने बीते गुरुवार को इस घातक हमले की जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला बीते 25-26 जनवरी की रात को किया गया था। सेना के मुताबिक इस हमले में 10 सैनिकों की मौत हो गई जबकि सेना की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया और कई अन्य घायल हो गए।
इस दौरान पाक फौज ने तीन विद्रोही को पकड़ा है,हालांकि अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं लिया है।
गौरतलब है कि ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा बलूचिस्तान प्रांत लंबे समय से चल रहे हिंसक विद्रोह का गढ़ बना हुआ है। बलूच विद्रोहियों ने पहले भी इस क्षेत्र में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं। इसलिए इस ताजे हमले के पीछे बलूच विद्रोहियों की भूमिका की मानी जा रही है लेकिन कोई ऐसा ठोस सबूत अभी तक सामने नहीं आया है जिस कारण पाकिस्तानी ऐजेंसियां अभी भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है,हालांकि पकड़े गए विद्रोही से पूछताछ जारी है।