गश्त के दौरान भारतीय जवान (फाईल फोटो)
चंडीगढ़। पंजाब के पाकिस्तान से लगती सीमा पर तड़के सुबह भारतीय सुरक्षाबलों के साथ पाकिस्तानी तस्करों की मुठभेड़ हो गई,जहां BSF का एक जवान घायल हो गया,वहीं पाकिस्तानी तस्कर गोलाबारी के बीच ही अपने सामानों को छोड़कर भाग निकले,मौके से भारी मात्रा में हिरोइन और हथियारों की बरामदगी की गई है। बता दें कि शूट आउट के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी किया गया।
शूट आउट के बाद BSF द्वारा इलाकें में चलाये गए सर्च आॅपरेशन के दौरान इलाके से BSF ने 47 पैकेट हेरोइन,7 छोटे पैकेट अफीम,एक नोरिंको चाइना मेड पिस्टल व दो मैग्जीन,.30 कैलेबर 44 राउंड, 4 एके 47,7.62 कैलेबर के 74 राउंड,1 पेइट्रो बेरेटा 9 एमएम इटालियन पिस्टल, एक मैग्जीन व 12, 9एमएम के राउंड बरामद किया है।
बताते चले कि शुक्रवार तड़के सुबह 5 बजे के करीब BSF के जवान हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह ने गुरदासपुर के गांव चंदू वड़ाला स्थित चैक पोस्ट के करीब कंटीली तारों के आगे कुछ हरकत देखी,इसके बाद उन्होंने सतर्क होते हुए वहां गोलियां चलाना शुरू कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ से भी पाकिस्तानी तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दिया,हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह घायल हो गए।
अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर BSF के अन्य जवान भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी मोर्चा संभाल लिया। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक फायरिंग हुई। फायरिंग के बीच हीं पाकिस्तानी तस्कर मौका देख भाग गए। वहीं घायल जवान ज्ञान सिंह को हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनकी हालत अब स्थिर है।
बताया जा रहा है कि जैसे ही मुठभेड़ बंद हुई तुरंत BSF के जवानों ने रात के समय ही सर्च ऑपरेशन चलाने का फैसला किया,हालांकि उस समय अधिक फॉग होने के कारण सर्च के दौरान जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी,इस दौरान हथियारों के साथ भारी मात्रा में हिरोइन व 15 फीट लंबी प्लास्टिक की पाइप भी बरामद की गई है,जिसके जरिए तस्कर खेप को भारतीय सीमा में भेजने का प्रयास कर रहे थे।