(फाईल फोटों) साभार- सोशल मीडिया
कीव/मॉस्को। रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ जारी मिलीट्री आॅपरेशन के सातवें दिन यानि बुधवार की शाम 8 बजे तक की जो रिपोर्ट सामने आई है जो कि बेहद भयावह है लेकिन इन सबके बाद भी यूक्रेन अभी तक दुश्मन का सामना पूरी तटस्थता के साथ कर रहा है,साथ में दुश्मन पर पलटवार से भी नहीं चूंक रहा,इस दौरान पूरे दिन की जो जानकरी सामने आई है वो इस तरह से है,दरअसल बीते मंगलवार को रूस की एक मिलीट्री कानवाई जो कि 64 किलोमीटर तक फैली हुई थी जो कि राजधानी कीव की तरफ बढ़ रही थी,इस रूसी मिलीट्री कानवाई की एक सेटेलाईट इमेज के हवाले से दावा किया गया था कि बीते मंगलवार की रात में राजधानी कीव हर हालत में गिरेगा और रूस उसपर कब्जा कर लेगा,इस तरह के दावे दुनिया भर के तमाम मीडिया संस्थान,कई मिलीट्री एक्सपर्ट और अन्य कई विशेषज्ञ कर रहे थे,इस दौरान यहाँ तक भी कहा गया कि यही रात अंतिम यही रात भारी यानि कीव की मंगलवार की अंतिम रात होगी और हर हालत में रात भर में कीव पर रूसी कब्जा हो जाएगा,हालांकि इस तरह के दावें को लेकर सीक्रेट-ऑपरेशन न्यूज पोर्टल ने अपने विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर दावा किया था कि कीव रात में नहीं गिरेगा और हर हालत में कीव 2 मार्च का सुबह का सूरज देखेगा जो कि अभी भी देख रहा है,और हुआ वहीं जिसका कि सीक्रेट-ऑपरेशन ने दावा किया था यानि पूरी रात घातक मिसाइल,बमबारी झेलते हुए भी कीव अभी भी दुश्मन की पकड़ से दूर है,जिससे सिर्फ सीक्रेट ऑपरेशन न्यूज पोर्टल के दावें पर हीं मुहर लगी बकाया सभी एक्सपर्ट के सभी दावें धरे के धरे रह गए। जब बीती रात का रूसी आॅपरेशन सफल नहीं हुआ तो इस दौरान रूस की तरफ से साफ कर दिया गया कि लोग तत्काल कीव को छोड़कर बाहर निकले जिसमें भारतीयों के लिए भी कहा गया।
वहीं इसी कड़ी में सुबह 9 बजे के करीब यूक्रेन के खारकीव पर रूसी फौज ने हमला तेज करते हुए हैलीकॉप्टर से वहां अपने सैनिकों को उतारना शुरू कर दिया जिसके बाद दोनों हीं तरफ से ज़बरदस्त गोलीबारी और बमबारी की गई,इस दौरान रूसी सैनिकों ने खारकीव के एक अस्पताल पर भीषण हमला कर दिया,इस हमलें में यूक्रेन के 21 जवान और 112 अन्य सीविलियन गंभीर रूप से घायल हो गए,फिलहाल भीषण लड़ाई अब भी खारकीव फ्रंट पर जारी है जिसका कि कड़ा प्रतिरोध यूक्रेन की फौज पूरी ताकत से कर रही है। वहीं खारकीव में जारी संघर्ष के दौरान भारत की तरफ से भारतीयों को तत्काल किसी भी स्थिति में खारकीव को छोड़ने का निर्देश दिया गया है। उधर, रूस की तरफ से भी कहा गया है कि कीव और खारकीव में फंसे भारतीयों को एअर लिप्ट करने में वह भारतीयों की मदद करेगा,इस दौरान रूस ने यह भी कहा कि बीते मंगलवार को खारकीव में हमले के दौरान मारे गए भारतीय छात्र नवीन कुमार के मौत की जांच रूस करेगा।
वहीं यूक्रेन की तरफ से दोपहर में यह भी दावा किया गया कि पिछले 6 दिनों से जारी इस भयानक लड़ाई में यूक्रेन ने अब तक रूस के करीब 6 हजार जवानों को मार गिराया है।
इसी कड़ी में दोपहर एक बजे के करीब यूक्रेन के खेरसोन सिटी के मेयर के हवाले से जानकारी सामने आई कि सिटी को रूसी फौज चारों तरफ से घेरकर लगातार हमला कर रही है,तो वहीं रूस के तरफ शाम को दावा किया गया कि खेरसोन अब पूरी तरह से रूस के कब्जे में है,लेकिन यूक्रेन की तरफ से रूस के इस दावें पर अभी तक मुहर नहीं लगी है।
इन सबके बीच यूक्रेन के लिए आज एक राहत भरी अच्छी खबर यह रही कि यूरोपीय संघ ने यूक्रेन को यूरोपीय संघ की सदस्यता की मान्यता दे दी है,जो कि यूक्रेन के लिए काफी राहत भरी साबित होगी।
वहीं इन सबके बीच एक और जानकारी सामने आई है कि जिसमें बताया जा रहा है कि ब्रिटेन ने अब बेलारूस पर भी कई तरह के कड़े प्रतिबंध लगा दिया है,इसी दौरान यह भी साफ किया गया है कि आज रात में एक बार फिर रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत होने वाली है।
उधर,रूस के विदेश मंत्री सर्गी लैवरोव ने कहा है कि तीसरा विश्वयुद्ध परमाणु हथियारों से लड़ा जाएगा और विनाशकारी होगा। रूसी मीडिया स्पुतनिक ने यह खबर दी है। लैवरोव ने यह भी कहा कि रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए पश्चिमी देशों ने जो प्रतिबंध लगाए हैं उनसे निपटने के लिए मास्को को सख्त, सोची-विचारी और स्पष्ट प्रतिक्रिया देने की जरूरत है।
वहीं इस जंग में रूस के खिलाफ यूक्रेन की मदद के लिए स्पेन के भी सामने आने की रिपोर्ट सामने आ रही है,बताया जा रहा है कि स्पेन के प्रधानमंत्री ने कहा है कि रूस के खिलाफ जंग में वह यूक्रेन को सैन्य उपकरण भेजेंगे।
इधर भारत की तरफ से भी कहा गया है कि आॅपरेशन गंगा में अब पूरी तरह से भारतीय वायुसेना के शामिल होने के बाद भारतीय छात्रों की वतन वापसी की कार्यवाही में तेजी आई है और बहुत जल्द यह आॅपरेशन सुरक्षित तरीके से पूरा हो जाएगा।