एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

जंग के 25वें दिन भी रूस का हाथ खाली,नाराज हुए पुतिन,जुटे परमाणु हमले की तैयारी में,परिवार को भेजा साइबेरिया के खुफिया बंकरों में – हेमंत सिंह/राकेश पांडेय

कीव/लंदन। रूस और यूकरेन के बीच जारी भीषण जंग का आज 25वां दिन है,इस दौरान रूस के इन भीषण हमलों में अब तक यूकरेन के कई शहर पूरी तरह से बरबाद हो चुके है,तो वहीं यूकरेन के हजारों नागरिक भी अब तक मारे जा चुके है जिनमें महिलाएं व मासूम भी शामिल है,तो इसी क्रम में करीब 30 लाख यूकरेन के सिविलियन भी देश छोड़कर पडो़सी देशों मे शरण लिये हुए है। हालांकि भीषण तबाही व भारी नुकसान झेलते हुए भी यूकरेन अभी तक रूस के सामने झुका नही,बलकि वह रूस को कई मोरचों पर काउंटर अटैक के जरिए रूस को करारा जवाब भी दे रहा है,जिस वजह से रूस को भारी तबाही का सामना करना पड़ रहा है। अब इसी बीच ब्रिटेन की कई मीडिया रिपोर्टों में टेलीग्राम चैनलों के हवाले से दावा किया गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन परमाणु युद्ध की ओर बढ़ने के संकेत दे रहे हैं।

बता दें कि यह दावा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि पुतिन ने अपनी सेना को न्यूक्लियर वॉर ड्रिल के लिए अभ्यास करने का आदेश दे दिया है। इतना ही नहीं सुरक्षा के लिए अपने परिवार को साइबेरिया भेज दिया है। वहीं परमाणु निकासी ड्रिल की रिपोर्ट ने क्रेमलिन(रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) के अधिकारियों को झकझोर कर रख दिया है। अधिकारी सकते में हैं कि पुतिन के इस निर्णय का अंजाम कितना भयानक हो सकता है ? तो वहीं कुछ विश्लेषकों का कहना है कि 25 दिन युद्ध के बीत जाने पर भी यूक्रेन ने अब तक हथियार नहीं डाला है जिस वजह से पुतिन अब काफी नाराज हो गए हैं और उन्होंने इसे बडी़ चुनौती मान लिया है। कहां जा रहा है कि क्रेमलिन के वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियों को खुद पुतिन ने सूचना दी है कि वे परमाणु युद्ध की तैयारी में निकासी अभ्यास में भाग लेंगे।

इसी कडी़ में यह भी खबर सामने आ रही है कि पुतिन के परिवार के सदस्यों के बारे में बहुत कुछ नहीं पता है,लेकिन जब से रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ,तभी से रिपोर्टों में दावा किया गया कि पुतिन ने अपने परिवार को साइबेरिया के तेह अल्ताई पर्वत में एक हाई-टेक भूमिगत बंकर में स्थानांतरित कर दिया,जो एक संपूर्ण भूमिगत शहर है।

यह भी कहा जा रहा है कि पुतिन के पास एक खतरनाक योजना तैयार है और यह कोई रहस्य नहीं है। परमाणु संघर्ष के लिए रूस के पास डूम्सडे विमान हैं जिनका उपयोग पुतिन और उनके करीबी सहयोगियों द्वारा परमाणु युद्ध में किया जाएगा। एक स्काई बंकर भी डूम्सडे प्लान के तहत था, लेकिन माना जाता है कि यह अभी तैयार नहीं हुआ है।

उधर,पश्चिमी देशों की कुछ खुफिया ऐजेंसियां हालिया उपस्थितियों के माध्यम से पुतिन के दिमाग का विश्लेषण करने की कोशिश कर रही हैं,और वे पाती हैं कि पुतिन अपनी खुद की एक बंद दुनिया में फंस गए हैं, जहां वह अकेला निर्णय,निर्माता है और वह अन्य दृष्टिकोणों से बिल्कुल अलग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *