रूसी फौज का टैंक दस्ता (फाईल फोटो)
कीव/ल्वीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान यूक्रेन में रूसी सैनिकों द्वारा बंधक बनाए गए एक अमेरिकी नागरिक को अब रिहा कर देने की रिपोर्ट सामने आ रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका की सांसद एमी क्लोबुचर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका के मिनिसोटा राज्य निवासी टेलर जैकब को इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन से तुर्की जाते समय बंधक बना लिया गया था। इसी कड़ी में क्लोबुचर ने आगे भी कहा कि उन्होंने अमेरिकी विदेश विभाग और रूस में अमेरिका के राजदूत जॉन सुलिवन से बातचीत की थी।
बताते चले कि जैकब पिछले नवंबर में यूक्रेन गए थे जहां उन्होंने अंग्रेजी भाषा सिखाने की नौकरी शुरू की। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन की एक लड़की से शादी कर ली,जिससे उनकी पहले से ही दोस्ती थी,जहां दोनों यूक्रेन के खेरसन में रहते थे। रूस से जंग छिड़ने के बाद उन्होंने सपरिवार यूक्रेन छोड़ने का फैसला किया लेकिन,तुर्की की सीमा की तरफ जाते समय उन्हें आर्मिंस्क में एक सुरक्षा चौकी पर रूसी फौज द्वारा हिरासत में ले लिया गया था,फिलहाल जैकब अब सुरक्षित हैं और वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिनिसोटा लौटने की तैयारी पर है।