न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में आतंकी हमलावर फ्रैंक जेम्स की तस्वीर साभार- (सोशल मीडिया)
ब्रुकलिन/न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक दिन पहले मंगलवार की सुबह अमेरिकी समयानुसार 8.30 बजे ब्रुकलिन सबवे मेट्रो स्टेशन पर धमाका और गोलीबारी की घटना में शामिलआतंकी हमलावर की तस्वीर सामने आ चुकी है,जहां पुलिस ने आरोपी फ्रैंक जेम्स की तस्वीर जारी करते हुए उसकी उम्र 62 साल के करीब बताई है।
हमलेक के बाद की तस्वीर साभार- (सोशल मीडिया)
इस दौरान पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आरोपी ब्रुकलिन के सनसेट पार्क में मंगलवार सुबह हुई घटना के लिए वांटेड है। पुलिस ने इस शख्स की जानकारी मिलते ही सूचना देने की अपील की है। इसके लिए 50 हजार डॉलर का इनाम भी रखा गया है।
वहीं,राष्ट्रपति जो बाइडेन लगातार घटना की जानकारी ले रहे हैं। जहां इसी कड़ी में अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है कि दमकल कर्मियों को सनसेट पार्क के पास 36 स्ट्रीट स्टेशन से धुआं निकलने की सूचना मिली थी। कुछ बिना फटे बम बरामद हुए हैं। शुरुआती जांच से पता चला है कि संदिग्ध निर्माण कार्य से जुड़े ड्रेस में था। वहीं,घटनास्थल की तस्वीर में स्टेशन के फर्श पर खून से लथपथ लोग दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि फायरिंग करने वाला शख्स कुछ छोटे बम लेकर स्टेशन में घुसा था। उसके हाथ में गन भी थी। इलाका सील कर हमलावर की तलाश की जा रही है।