सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली। रुस-यूक्रेन के बीच जारी भीषण लड़ाई के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरत रही भारतीय ऐजेंसियों को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है, बता दें कि राज्य पुलिस (असम) की तरफ से जानकारी दी गई है कि असम के बारपेटा जिले में शनिवार को 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है,जहां पूछताछ में रिपोर्ट सामने आई है कि ये सभी आतंकी भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल कायदा नेटवर्क से संबंध रखते है। बारपेटा एसपी अमित्वा सिन्हा ने कहा कि इन संदिग्ध आतंकियों को हाउली के एक मदरसे से पकड़ा गया है। इनके संबंध ‘अलकायदा इन इंडियन सब कांटिनेंट’ (AQIS) से है। इन्हें 4 मार्च को पकड़े गए एक जिहादी की सूचना के आधार पर पकड़ा गया है। इनके अल कायदा के मोहम्मद सुमन से सीधे संबंध हैं।
उधर,केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों द्वारा जानकारी सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार गए इन बांग्लादेशी आतंकियों की जांच जल्द ही केंद्रीय जांच ऐजेंसी (NIA) टेक ओवर कर सकती है।
बताते चले कि जबसे रुस-यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है तभी से भारतीय ऐजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है, जहां इस दौरान विभिन्न आतंकी संगठनों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है तो वहीं चीन,पाकिस्तान से लगती सीमा पर भी भारतीय ऐजेंसियों के साथ-साथ भारतीय सेना भी अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है,क्योंकि रुस-यूक्रेन जंग ने भारत ही नहीं पूरी दुनिया को सशंकित की हुई है। जहां आये दिन दोनों हीं पक्षों द्वारा लगातार परमाणु हमलें बात की जा रही है तो वहीं तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका में चीन-ताइवान की भी सैन्य तैयारियां व युद्धाभ्यास जोरों पर है। अब ऐसे में देश के बाहर मचे घमासान के संबंध में भारतीय ऐजेंसियों के पास अतिरिक्त सतर्कता के अलावा कोई विकल्प नहीं है।