जर्मन पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
बर्लिन। रूस-यूक्रेन जंग की आंच पहुंची अब जर्मनी में,दरअसल जर्मनी की राजधानी बर्लिन से रिपोर्ट सामने आ रही है कि जर्मनी के कई हिस्सों में लोग Z का निशान बनाकर यूक्रेन में रूसी हमलें को समर्थन दे रहे हैं,जिससे जर्मन ऐजेंसियों में हड़कंप मच गया है,जहां जर्मन पुलिस ने एक स्पेशल आॅपरेशन के तहत ऐसे लोगों की तलाश तेज कर दी है जो “Z” निशान बनाकर रूस के यूक्रेन पर हमले का सार्वजनिक रूप से समर्थन कर रहे हैं।
बता दें कि देश भर में ऐसे 140 से ज्यादा मामलों की जांच की जा रही है। जर्मनी के कई राज्यों में पुलिस ने यूक्रेन पर रूस के हमले का समर्थन संबंधी घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।
चूंकि,हाल ही में “Z” निशान और रूसी झंडे,जर्मनी में हुए प्रदर्शनों में दिखे हैं। “Z” प्रतीक को रूसी हमले से जोड़कर देखा जा है। मालूम हो कि जब रूसी सेना बीते 24 फरवरी को यूक्रेन में घुसी थी तो उनके सैन्य वाहनों और रूसी टैंकों पर यह निशान देख गए थे। इधर,जर्मनी के कई राज्यों ने इस निशान के इस्तेमाल को ‘रूसी हमले की अवैध मदद’ की श्रेणी में रखा है। इस दौरान जर्मनी के सबसे ज्यादा आबादी वाले सूबे-नॉर्थ राइन वेस्टफालिया में रूसी समर्थन के 37 मामले जांच के दायरे में हैं।
वहीं इन सबके बीच 22 और मामले “Z” से जुड़े सामने आये हैं। दरअसल,इसी राज्य में मार्च के अंत में एक कार रैली भी कोलोन शहर से बॉन शहर तक आयोजित की गई थी। गौरतलब है कि इसी साल बीते 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है,जहां इस दौरान रुसी सेना के सभी गाड़ियों, टैंकों आदि पर Z का निशान बना हुआ देखा गया था जो कि अभी भी मौजूद है,जिसे डिकोड करने के दौरान अभी तक साफ नही हो सका कि इस निशान का क्या मतलब है ? वहीं अब इस निशान को रूस का समर्थन माना जा रहा है जिससे जर्मनी में इस तरह के निशान को लेकर पुलिस कार्यवाही शुरू कर दी गई है।