एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

सुसाइड हमले से दहला कराची, तीन चीनी नागरिकों सहित कुल चार मरें, विस्फोट में पाक रेंजर के जवान भी हुए हताहत – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


विस्फोट के दौरान जलती हुई वैन साभार- (सोशल मीडिया)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक खतरनाक आत्मघाती विस्फोट में चार लोगों की मरने की रिपोर्ट सामने आई है,बताया गया है कि यह ब्लास्ट एक ‘सुसाइड अटैक’ था। जो कि कराची यूनिवर्सिटी के भीतर कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास एक वैन में बम रखा गया था। इस विस्फोट में मरने वाले चार लोगों में तीन चीन के नागरिक थे। फिलहाल,पाकिस्तानी पुलिस और बचावकर्मी मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिये है। वहीं हताहतों को अस्पताल भेज दिया गया है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वैन में सवार विदेशी टीचर डिपार्टमेंट की ओर जा रहे थे,जहां इस दौरान मोटरसाइकिलों पर सवार पाक रेंजर्स के जवान वैन को एस्कॉर्ट कर रहे थे। तभी आगे जाकर वैन में विस्फोट हो गया। वहीं घटनाक्रम के संबंध में कराची पुलिस चीफ गुलाम नबी मेमन के हवाले से बताया गया है कि यह हमला ‘सुसाइड ब्लास्ट’ प्रतीत हो रहा है। उन्होंने आगे भी कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार बुर्का पहने एक महिला ब्लास्ट में शामिल हो सकती है।

बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ। जहां मरने वालों में तीन चीनी नागरिक थे। मरने वालों की पहचान कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर हुआंग गुइपिंग,डिंग मुपेंग,चेन सा और ड्राइवर खालिद के रूप में हुई है। दो घायलों में भी एक चीन का नागरिक है।

इसी बीच,यह भी जानकारी सामने आई है कि विस्फोट वाली वैन को एस्कार्ट कर रहे पाकिस्तानी रेंजर्स के चार जवान भी हमले की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन रेंजर के बारे में बताया गया है कि ये लोग वैन की सुरक्षा में तैनात थे। फिलहाल पाक रेंजर के सभी घायल अभी खतरें से बाहर है वहीं सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने विस्फोट के बाद अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने और इलाज मुहैया कराने के लिए कहा है। मुराद अली ने कराची कमिश्नर से ब्लास्ट से जुड़ी रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि,इस विस्फोट की अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है,फिलहाल पुलिस ने जांच शुरु कर दी है,अब आगे क्या रिपोर्ट आती है यह तो वक्त हीं बतायेगा लेकिन इस विस्फोट ने पाकिस्तान की सुरक्षा ऐजेंसियों की पोल खोल कर रख दी,इसलिये इस तरह के हमलों में उसके दोस्त मारे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *