
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाईल फोटो)
नई दिल्ली/कोलंबो। श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद मचे भीषण संघर्ष के बीच उन अफवाहों को भारत ने खारिज करते हुए साफ किया कि नई दिल्ली श्रीलंका में भारतीय सेना नहीं भेज रहा है,और यह सब महज झूठी अफवाहें है जिसे सिरे से खारिज किया जाता है।
बता दे कि भारतीय उच्चायोग ने श्रीलंका में अपनी सेना भेजने के बारे में मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही उन कथित मनगढ़न्त रिपोर्ट्स को स्पष्ट रूप से खारिज करते हुए कहा कि इस तरह की रिपोर्ट और रुख भारत सरकार की स्थिति के अनुरूप नहीं हैं।
दरअसल,इससे पहले श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को स्थानीय सोशल मीडिया में आयी उन खबरों को ‘‘फर्जी और बिल्कुल गलत’’ करार दिया, जिसमें श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और उनके परिवार के सदस्यों के भारत भाग जाने की अटकलें लगायी गई हैं।
गौरतलब है कि श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट के चलते सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज होने के बीच महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बीच यह अफवाह सामने आई कि श्रीलंका के कुछ राजनीतिक व्यक्ति और उनके परिवार भारत भाग गए हैं,जिनमें राजपक्षे का भी नाम शामिल था,हालांकि इन निराधार खबरों को कोलंबो में स्थित भारतीय उच्चायोग कार्यालय ने सिरे से खारिज कर दिया।
