सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली। भारत के अरुणाचल प्रदेश से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन द्वारा बुनियादी ढांचों के निर्माण करने की रिपोर्ट सामने आई है,बताया जा रहा है कि चीन ने वहां गांव बसा रहा हैं। बता दे कि भारतीय सेना का कहना है कि दुश्मन की हरकतों पर पूरी सतर्कता के साथ नजर रखी जा रही है।
बताते चले कि भारतीय सेना के ईस्टर्न कमांड के कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलिता ने कहा कि चीन की ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) अरुणाचल प्रदेश के पास लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी क्षमता में इजाफा करने के लिए बुनियादी ढांचों को मजबूत कर रही है। चीन की इन तैयारियों को देखते हुए भारत भी हर प्रकार के संभावित खतरे से निपटने के लिए बुनियादी ढांचों को लगातार उन्नत बना रहा है।
इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने आगे भी कहा कि दुश्मन तिब्बत क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के उस पार तेजी से निर्माण काम कर रहा है। उन्होंने आगे भी कहा कि दुश्मन यहां सड़क,रेल और हवाई संपर्कों के साधनों को विकसित कर लिया है और एलएसी के पास सीमावर्ती गांव भी विकसित किया हैं,ताकि उनका इस्तेमाल अपने लक्ष्यों को पूरा करने में किया जा सके। फिलहाल,जनरल ने इस बात से साफ इनकार किया कि इस बार्डर पर दुश्मन की तरफ से कोई घुसपैठ हो रही है।