सांकेतिक तस्वीर।
श्रीनगर। कश्मीर में कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में मंगलवार सुबह हाई स्कूल टीचर रजनी बाला की आतंकियों ने नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी है। बता दे कि सांबा की रहने वाली टीचर ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।
वहीं,नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने रजनी बाला की हत्या के संबंध में विवादित बयान देते हुए कहा कि अभी सब मारे जाएंगे।
बताते चले कि गोपालपोरा ग्राम प्रधान ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे हुई। मैंने देखा कि एक टीचर के सिर में गोली लगी है। एक दूसरे टीचर की मदद से उसे उठाया, इसके बाद मैंने ही पुलिस को सूचना दी। इसके पहले 12 मई को एक कश्मीरी पंडित राहुल भट की भी आतंकियों ने उसके ऑफिस में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं घटना के बाद भारी संख्या में वहां फोर्स तैनात कर दी गई है।
गौरतलब है कि कश्मीर में टारगेट किलिंग अक्टूबर में शुरू हुईं। यहां पांच दिनों में सात नागरिक मारे गए इनमें एक कश्मीरी पंडित, एक सिख और प्रवासी हिंदू शामिल हैं, जो नौकरी की तलाश में आए थे। 14 अप्रैल को आतंकियों ने सतीश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज पर पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।